जन्म दिवस पर आयोजित काव्य गोष्ठी में कवि अर्जुन बंजारा ने अपनी रचनाओं को पढ़कर श्रोताओं से जमकर वाहवाही लूटी ।


कस्बा निवासी पत्रकार प्रेम चंद वर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर 10 जून शुक्रवार की शाम को उनके निवास स्थान पर काव्य गोष्ठी का आयोजन रखा गया था। जिसमें मुख्य रूप से कवि अर्जुन सिंह बंजारा ने अपनी रचनाओं को पढ़कर सुनाया। काव्य गोष्ठी पर में वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद आलम , वरिष्ठ पत्रकार सलेक चन्द वर्मा , और ,व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद संगल ,पूर्व कस्बा चेयरमैन राकेश गोयल , पत्रकार संघ झिंझाना के अध्यक्ष पंकज चौहान मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन मुबारक अली एवं अध्यक्षता पत्रकार संघ के अध्यक्ष पंकज चौहान ने की।

कार्यक्रम में युवा कवि अर्जुन बंजारा ने राष्ट्रप्रेम , आपसी भाईचारा एवं , बेटी बचाओ आदि संबंधित सामाजिक मुद्दों पर आधारित अपनी कविताओं को सुना कर श्रोता पत्रकार बंधुओं से जमकर वाहवाही लूटी। जन्म दिवस पर आयोजित इस काव्य गोष्ठी में आशुतोष सैनी ने भी अपनी कविताओं को पढ़ा और तालियां बटोरी।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद सिंघल , पूर्व कस्बा चेयरमैन राकेश गोयल , वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद

आलम , एवं सलेक चांद वर्मा , पत्रकार संघ के अध्यक्ष पंकज चौहान , हारुन सैफी ने भी अपने विचार रखे। काव्य गोष्ठी के आयोजक पत्रकार प्रेम चन्द वर्मा ने भी कविता के रूप में लिखे निमंत्रण पत्र की लाइनों को पढ़ा एवं सभी पत्रकार साथियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कस्बा निवासी पत्रकार अश्वनी सैनी, योगेश चौहान, राकेश वर्मा, ए के शर्मा , विपिन शर्मा , नसीम आलम , तस्लीम आलम , सद्दाम

खान (आमवाली) , एवं पीर जी शान मियां , राधेश्याम उर्फ डंबल , नितिन सैनी, प्रदुमन शर्मा , शिवम , हैप्पी मित्तल , सन्नी सैनी आदि उपस्थित रहे

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment