कैराना। मानव चेतना केंद्र आश्रम ऊंचागांव में संगीतमय श्री हनुमान जी के सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम हनुमान भक्तों ने बजरंगबली का दरबार सजाया। इस अवसर पर मास्टर राधेश्याम ने सुंदर कांड के पाठ का गायन किया। कैराना-कांधला रोड पर स्थित मानव चेतना केंद्र आश्रम श्रद्धालुओ के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। इस आश्रम की स्थापना करीब 40 वर्ष पूर्व स्वामी विशुद्धानंद महाराज ने कराई थी। आश्रम में चार धाम विराजमान है। जिसमे श्री बद्रीनाथ, श्री जग्गरनाथ, श्री रामेश्वर व श्री दुवारिकाधीश है। यहा पर सुबह-शाम श्रद्धालु भगवान की पूजा पाठ करने के लिए आश्रम में पहुचते है। आश्रम के मुख्यदुवार पर बाई साइड में श्री हनुमान का मंदिर है। इस मंदिर की स्थापना व हनुमान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 26 जनवरी सन 2014 दिन रविवार को स्वामी विशुद्धानंद महाराज के परम् शिष्य स्वामी ब्रह्म
स्वरूपानंद महाराज की मौजूदगी में हुई थी। 28 जनवरी सन 2014 दिन मंगलवार को गांंव में ढोल-नगाड़ों के साथ हनुमान की झाकी निकाली गई थी। उसके तत्पचात हनुमान मंदिर में प्रथम श्री रामचरित हनुमान सुंदर कांड का पाठ किया गया था। मास्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि तब से आज तक श्री राम भक्त हनुमान जी की कृपा व स्वामी विशुद्धानंद नंद महाराज, स्वामी ब्रह्म स्वरूपानंद महाराज के आशिर्वाद से आश्रम में लगातार उनके द्वारा सुंदर कांड का पाठ किया जा रहा है। हर मंगलवार काफी संख्या में श्रद्धालु आश्रम में पहुचते है।ओर बाबा बजरंग बलि का गुणगान करते है। हनुमान के पाठ के उपरांत आरती करते हुवे सभी श्रद्धालुओ को प्रसाद का वितरण किया। मास्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज मंगलवार को 438 वे सुंदरकांड का पाठ किया गया है। इस दौरान गौरव शर्मा, नंदू, मोंटू, शिवम, राम गोपाल आदि ने हनुमान मंदिर की साफ-सफाई करते हुए हनुमान जी का श्रंगार किया। इस दौरान आश्रम में सुंदरकांड के दौरान जगपाल सिंह, श्याम सिंह, मदन पंवार, मदन चौहान, राजकुमार चौहान, सुरेश चौहान, राजपाल सिंह आदि श्रद्धालुगण मौजूद
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment