पर्यावरण दिवस पर जमीयत यूथ क्लब लगाये गा 12जून तक पेड़ पौधे


जमिअत यूथ कलब जिला शामली की तरफ से हजरत मोलान मोहम्मद आकिल साहब अध्यक्ष जमिअत ऊलेमा पच्छिम उत्तर प्रदेश के दिशानिर्देश पर मदरसा जाहिदीया फेज ए कामिल भूरा मे एक अहम मीटिंग हुई जिस मै 5 जून से 12  जून तक पर्यावरण संरक्षण से संबंधित प्रस्ताव पारित किए गए हमारे जीवन मे सफाई सुथराई का बडा महत्व है जिस के बिना सभ्य समाज की कल्पना भी नही की जा सकती दुनिया के सभी धर्मो और प्राचीन सभ्यताऑ ने सफाई पर खास ध्यान दिया है इस्लाम मे पाकी व सफाई को आधे ईमान का दर्जा हासिल है  जमीन के कुदरती वातावरण मे बराबर गिरावट मौसमो मे बदलाव और असंतुलित तरक्की की वजह से मौजूदा और आगे आने वाली नस्लो के मानव अधिकारो यहा तक कि जीने का अधिकार भी भारी दबाव और खतरे मे है

इस परिस्थिति को ध्यान मे रखते हुए जमिअत यूथ कलब जिला शामली मुल्क के तमाम नागरिको से अपील करती है कि वह खुद की सफाई अपने घर और घर के बाहर की सफाई पैड पोदे लगाने को सामूहिक जीवन का अंग बनाए इसके अलावा गर्मी जयादा होने के कारण जिला शामली मे मुखतलिफ जगहो पर पानी व शरबत का इनतजाम भी किया जाए गा ताकि रासता चलने वाले राह गीरो को गर्मी मे राहत मिले इस अवसर पर मौजूद रहे मोलान मोहम्मद वासिफ साहब कोनसलर जमिअत यूथ कलब मोलान मोहम्मद इरफान साहब कोनसलर जमिअत यूथ कलब मोलान मोहम्मद अफसर साहब मजाहिरी प्रबन्धक मदरसा तययबा कासिमुल ऊलूम भूरा कारी मोहम्मद अरशद साहब कारी आदिल साहब कारी सादिक साहब उस्ताद मदरसा जाहिदीया फेज ए कामिल भूरा फकत  मोहम्मद वासिल अल हूसेनी कनवीनर जमिअत यूथ कलब जिला शामली यूपी

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment