आज दिनांक 28 मई 2022 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव जुआ जिला सोनीपत हरियाणा मे श्रीमती ईस्वनती हिंदी प्राचार्य की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं सामाजिक समरसता पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हक इंसाफ और इंसानियत की वैचारिक क्रांति के अग्रणी एवं कवि लेखक ऋषि पाल गांव भदाना जी थे इस अवसर पर विद्यालय की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया एवं विद्यार्थियों को राष्ट्रीय की एकता अखंडता एवं सामाजिक समरसता के लिए शपथ भी दिलाई गई इस अवसर पर कवि लेखक ऋषि पाल भदाना ने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण होना चाहिए क्योंकि चरित्र ही जीवन को सही दिशा में प्रेरित करता है विद्यार्थियों को समय सारणी बनाकर अपनी कमजोरियों को दूर करना चाहिए ताकि बुरी आदतों को अच्छी आदतों में आसानी से बदला जा सके ऋषि पाल भदाना ने
अपनी स्वरचित अपनी स्वरचित सामाजिक एवं देश भक्ति कविताओं के माध्यम से उपस्थित जनों को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराया उसे बचाने की अपील की और कहां की समय की कोई कीमत समझे नहीं और दिनचर्या तो रही ही नहीं देर से सोते देर से उठते एक घर था हरा भरा लगता है सुना सुना
विद्यालय की तरफ से श्रीमती ईस्वन्ति जी ने श्री ऋषि पाल जी का धन्यवाद किया मंच का संचालन श्री अजीत पीटीआई ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहने पर दीपांशु देव आदित्य आशीष सफाई व्यवस्था में साथ देने पर मोहित खेल गतिविधि मे पुलकित समाज सेवा में कृष्ण विद्यालय में समर्पित भावना से सेवा करने पर आशीष विद्यार्थी को विद्यार्थी को किया गया इस अवसर पर स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद थे।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment