कैराना। ब्लाक कैराना के गांव तित्तरवाडा में गुरुवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर ने पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण के अंतर्गत तालाब के सौंदर्यकरण के लिए योजना का शिलान्यास किया । डीएम जसजीत कौर ने गौशाला व खेल उपकेंद्र का भी निरक्षण किया ।
इस अवसर पर बीडीओ जितेंद्र कुमार मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख हर्षल चौधरी ग्राम प्रधान दिलशाद चौहान इंजीनियर ,प्रधान प्रतिनिधि मोहसिन चौहान, मास्टर असगर मास्टर इदरीश, सलीम संदीप कुमार देहली पुलिस ,बिजेंद्र कुमार फौजी ,सद्दाम मास्टर परवेज , मास्टर मनीष शर्मा ,परवेज चौहान आदि ग्रामवासी मौजूद रहे वहीं ग्राम प्रधान दिलशाद चौहान ने डीएम साहिबा से गांव में एक आधुनिक हॉस्पिटल व बिजली घर मार्ग के निर्माण हेतु प्रस्ताव रखा। जहां बीडीओ जितेंद्र मिश्रा ने ब्लाक प्रमुख हर्षल चौधरी ने मांग को लेकर आश्वस्त किया।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment