उ
त्तरप्रदेश /गोण्डा : गोण्डा वजीरगंज में 11 मई राष्ट्रीय प्रौधोगिकी दिवस पर भाभा विज्ञान क्लब बाबा मठिया,वजीरगंज गोण्डा के द्वारा मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक सुनील कुमार आनन्द समन्वयक भाभा विज्ञान क्लब के द्वारा बताया गया कि आज के दिन ही भारत परमाणु परीक्षण कर दुनिया को अपनी ताकत का एहसास दिलाया।इस अवसर प्रतियोगिता के बच्चों भाभा विज्ञान क्लब विपनेट के समन्वयक सुनील कुमार आनन्द के द्वारा प्रथम स्थान नरेन्द्र, द्वितीय
आशीष व तृतीय अंकित को मिला जिन्हें कॉपी,पेन,कलर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजक-सुनील कुमार आनन्द समन्वयक भाभा विज्ञान क्लब गोण्डा विपनेट भारत सरकार ने सभी बच्चों को बधाई दी। उत्तरप्रदेश/ गोण्डा : समझो भारत न्यूज़ डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की रिपोर्ट : 9636125006
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment