भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने हनुमानगढ़ सहित 10 जिला कार्यालयों का किया उद्घाटन और चार जिला कार्यालयों का किया भूमि पूजन


मुझे खुशी हो रही है कि आज राजस्थान में 10 जिला कार्यालयों का उद्घाटन और चार जिला कार्यालयों का मैंने भूमि पूजन किया, यह मेहनत राजस्थान भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं के परिश्रम की है, आज का दिन राजस्थान भाजपा के लिए एक उत्सव का अवसर है: श्री जेपी नड्डा* 

..... 

 *कार्यकर्ताओं की ऊर्जा, परिश्रम और संघर्ष यह बता रहा है कि 2023 में राजस्थान में डबल इंजन की भाजपा सरकार बनेगी, जिसमें राजस्थान की भाजपा सरकार और केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार मिलकर राजस्थान के विकास व शांति के लिए कार्य करेंगे: श्री जेपी नड्डा* 

.....

 *राजस्थान के कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि, हर बूथ पर मोर्चा संभाल लो, हर विधानसभा सीट जीतो और 2023 जीत लो, यह विजय संकल्प हम अवश्य पूर्ण करेंगे: श्री जेपी नड्डा* 

..... 

 *देश के 512 जिलों में कार्यालय  निर्माण की प्रक्रिया प्रस्तावित है, 227 जिलों में जिला कार्यालय तैयार हो चुके हैं, 153 जिलों में निर्माण कार्य चल रहा है, राजस्थान में 13 जिलों में कार्यालयों का संचालन शुरू हो चुका है, 9 जिलों में निर्माण की प्रक्रिया चल रही है, 7 जिलों में जमीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है: श्री जेपी नड्डा* 

.......

 *राजस्थान भाजपा द्वारा जिला कार्यालयों के निर्माण व संगठन की मजबूती के लिए किए जा रहे कार्यों से हम पूरी तरह संतुष्ट हैं, आगामी समय में सभी 33 जिलों में यहां कार्यालय बनकर सुचारू रूप से संचालन हो जाएगा: श्री जेपी नड्डा* 

.....

 *टीम राजस्थान भाजपा व कार्यकर्ताओं पर श्री नरेंद्र मोदी का पूरा आशीर्वाद है, प्रदेश में कांग्रेस की जन विरोधी तानाशाही व वादाखिलाफी सरकार है और ऐसी सरकार को हमें 2023 में उखाड़ फेंकना है, यह विजय संकल्प हम अवश्य पूर्ण करेंगे, तीन चौथाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी: श्री जेपी नड्डा* 

.....

 *मोदी सरकार जन कल्याणकारी योजनाएं लागू करने में लगी है, गहलोत सरकार कमीशन में व्यस्त है, मोदी सरकार गरीबों और शोषितों की सेवा में लगी है तो गहलोत सरकार भ्रष्टाचार कर मेवा खाने में लगी है: श्री जेपी नड्डा* 

......

 *दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा के मुखिया भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने हनुमानगढ़ की धरती पर पधारकर पूरे राजस्थान के किसानों का सम्मान किया है, 2023 में किसान, नौजवान और माता-बहनें अपना आशीर्वाद देकर राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाएंगे: डॉ. सतीश पूनियां* 

.......

11 मई, 2022


भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने हनुमानगढ़ से हनुमानगढ़ सहित दस जिला कार्यालयों का उद्घाटन किया और चार जिला कार्यालयों का भूमि पूजन कियाl 


श्री नड्डा ने हनुमानगढ़ के अलावा अन्य 9 जिला कार्यालयों का उद्घाटन व चार जिला कार्यालयों का भूमि पूजन वर्चुअल माध्यम से कियाl


श्री नड्डा ने आज हनुमानगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर, अलवर, धौलपुर, अजमेर, नागौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिला कार्यालयों का उद्घाटन किया और चूरू, दौसा, प्रतापगढ़ और बारां जिला कार्यालयों का भूमि पूजन कियाl


श्री नड्डा के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी  अरुण सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश सह प्रभारी भारती बेन सियोल, प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, सरदार अजयपाल सिंह, मुकेश दाधीच, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, सांसद बाबा बालकनाथ, निहालचंद मेघवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, जिला अध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप इत्यादि उपस्थित रहेl


हनुमानगढ़ में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने मां भद्रकाली के दर्शन किये, इसके बाद गुरुद्वारा में मत्था टेकाl


इस दौरान उनके साथ श्री नड्डा के साथ डॉ. सतीश पूनियां, अरुण सिंह, चंद्रशेखर जी, प्रदेश सह प्रभारी भारती बेन सियोल इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहेl


जिला कार्यालयों के उद्घाटन व भूमि पूजन कार्यक्रमों में बीकानेर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवा, अजमेर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्नचंद मेहता, 

उदयपुर में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल,

श्रीगंगानगर में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, अलवर में राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद राज्यवर्धन राठौड़, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा, धौलपुर में किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर, प्रदेश मंत्री महेंद्र जाटव, नागौर में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा,  बांसवाड़ा में एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा, चित्तौड़गढ़ में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बढ़ाना, चूरू में एससी मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोवर्धन वर्मा, दौसा में राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर, प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, प्रतापगढ़ में विधायक गोपीचंद मीणा, विधायक दीप्ति माहेश्वरी, बारां में प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांता मेघवाल इत्यादि उपस्थित रहेl


श्री नड्डा ने हनुमानगढ़ में जिला कार्यालयों के उद्घाटन व भूमि पूजन कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि, भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के कर्मशील, जुझारू और संवेदनशील प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां निरंतर संगठन की मजबूती के लिए कार्य कर रहे हैं, जिसमें बूथ और पन्ना इकाइयां जैसी महत्वपूर्ण कार्ययोजना पर भी यहां विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसके लिए मैं टीम भाजपा राजस्थान व नेतृत्व को बधाई देता हूंl


श्री नड्डा ने कहा कि प्रदेश भाजपा इकाई राजस्थान, संगठन के कार्यों को मजबूती देने के लिए जिला कार्यालयों का निर्माण भी तेज गति से कर रही है और आधुनिक सुविधाओं के साथ कार्य कर रही है, इसके लिए भी इन्हें बधाई देता हूंl


मुझे खुशी हो रही है कि आज राजस्थान में 10 जिला कार्यालयों का उद्घाटन और चार जिला कार्यालयों का मैंने भूमि पूजन किया है, यह पूरी मेहनत राजस्थान भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं के परिश्रम की है, और आज का दिन राजस्थान भाजपा के लिए एक उत्सव का अवसर हैl


केंद्रीय गृहमंत्री एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में यह कल्पना की थी कि देश के सभी जिलों में भाजपा के कार्यालय हों, उसी कल्पना को आगे बढ़ाते हुए पार्टी इस प्रक्रिया को निरंतर गति दे रही है, जिसका ही यह सकारात्मक परिणाम है कि देश के 512 जिलों में कार्यालय  निर्माण की प्रक्रिया प्रस्तावित है, 227 जिलों में जिला कार्यालय तैयार हो चुके हैं, 153 जिलों में निर्माण कार्य चल रहा है, जिनमें राजस्थान की बात करूं तो 13 जिलों में कार्यालयों का संचालन शुरू हो चुका है, 9 जिलों में निर्माण की प्रक्रिया चल रही है, 7 जिलों में जमीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है और 4 जिलों में जमीन खरीदना व अन्य कार्य शेष हैं, प्रदेश भाजपा द्वारा जिला कार्यालयों के निर्माण व संगठन की मजबूती के लिए किए जा रहे कार्यों से हम पूरी तरह संतुष्ट हैं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगामी समय में सभी 33 जिलों में यहां कार्यालय बनकर सुचारू रूप से संचालन हो जाएगाl


सभी जिला कार्यालय आधुनिक सुविधाओं व तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित हैं, जिनमें ई लाइब्रेरी, लाइब्रेरी, मीडिया कक्ष, कॉन्फ्रेंस रूम, पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष कक्ष और आगुन्तकों के बैठने के लिए व्यवस्थित व्यवस्था है, इसके लिए मैं आप सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं एवं अभिनंदन करता हूं और आने वाले समय में राजस्थान से लेकर पूरे देश में भाजपा सभी जिलों में कार्यालय युक्त होगी, यह मुझे पूर्ण विश्वास हैl


भाजपा के जिला कार्यालय, प्रदेश कार्यालय और राष्ट्रीय कार्यालय का मतलब है 24 घंटे और 365 दिन कार्य करना, जिसमें विचार और नीतियों के लिए मंथन करना और कार्ययोजना बनाना और उनको धरातल पर लागू करनाl


पार्टी के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले महापुरुषों ने इस पार्टी का निर्माण किया है, विचार और संस्कार का निर्माण किया है और इन्हीं कार्यालयों में हम कार्यकर्ता योजनाओं का क्रियान्वयन और उन्हें जमीन तक लागू करने की कार्ययोजना पर कार्य करते हैं l


पार्टी की मजबूती के लिए 

कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यकारिणी, कोष एवं कार्यालय, यह महत्वपूर्ण कार्य होने जरूरी हैं, विचार को आगे लेकर संगठन की मजबूती के लिए हम उन्हीं कार्यों को निरंतरता के साथ कर रहे हैंl


कभी दो सांसदों वाली पार्टी भाजपा आज 303 सांसदों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, जिसके 18 करोड़ से अधिक कार्यकर्ता हैं, और राजस्थान में 70 लाख से अधिक कार्यकर्ता हैं, 80 हजार से अधिक सक्रिय सदस्य हैं, जो पार्टी की मजबूती के लिए सकारात्मक एवं सुखद संकेत हैं l


हम सभी कार्यकर्ताओं को यह हमेशा याद रखना चाहिए कि सुख पाने के लिए दुख को हमेशा याद रखो और उजाले के लिए हमेशा संघर्ष को याद रखो, और महापुरुषों की तपस्या को याद रखोl


 *पंडित श्री दीनदयाल उपाध्याय और श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों का बलिदान, संघर्ष हमें हमेशा प्रेरणा देता है, राष्ट्रवाद के विचार को लेकर इनका लगाया हुआ पौधा आज भारतीय जनता पार्टी के रूप में पूरी दुनिया में विशाल वटवृक्ष बनकर मजबूती से खड़ा हुआ हैl* 


 *इसी तरह श्री भैरोंसिंह शेखावत  को श्रद्धा से याद करते हुए कहना चाहूंगा कि उन्होंने राजस्थान में पार्टी को सींचा और उस दौर में जब पार्टी की शुरुआत हुई तो उन्होंने समर्पित होकर संगठन के लिए कार्य किया, कार्यकर्ताओं का निर्माण किया और पार्टी को सत्ता तक पहुंचाने में उनका बड़ा योगदान रहा और आज शहरों-कस्बों, गांव ढाणियों में भाजपा की जो जडें मजबूत हुई हैं, उसमें भैरोंसिंह शेखावत का भी बड़ा योगदान हैl* 


 *हम सभी कार्यकर्ताओं को हमेशा याद रखना चाहिए विधायक, सांसद और कुर्सी हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं है, यह सभी सेवा के माध्यम हैं, संगठन सर्वोपरि और राष्ट्रवादी विचारधारा हमारे लिए सबसे प्रमुख हैं और इसी के लिए समर्पित होकर हमें कार्य करना हैl* 


पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में श्री नरेंद्र मोदी ने एक राष्ट्र एक विधान के लिए यात्रा निकाली थी और 26 जनवरी 1991 को कश्मीर में लाल चौक पर झंडा फहराया था और वही नरेंद्र मोदी 2014 में देश के प्रधानमंत्री बनते हैं, उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति से जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 का निस्तारण हुआ और एक देश, एक विधान और एक प्रधान का संकल्प पूरा हुआl


भाजपा के विचार में गांव, गरीब, वंचित, शोषित, किसानों का उत्थान है और यही हमारा संकल्प है, हम इसी के लिये कार्य करते हैंl


 *श्री नरेंद्र मोदी सरकार  कल्याणकारी योजनाओं से देश के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है, जिसमें उज्जवला योजना से 10 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन दिये, स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 11 करोड़ से अधिक इज्जत घर बनवाये, जिसके माध्यम से महिला सशक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है, सौभाग्य योजना से 3.50 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाना, कोरोनाकाल में 20 करोड़ माता बहनों के खाते में 3 महीने तक ₹500 पहुंचाना, 1 वर्ष के अंदर 190 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन, 80 करोड़ लोगों को 5 किलो अनाज उपलब्ध कराना इत्यादि तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से यह साबित होता है कि हमारी भाजपा सरकार जवाबदेह सरकार है, गांव, गरीब स्वच्छता और श्रमिकों के लिए और यह जो सब हुआ है, इसका कारण है मोदी है तो मुमकिन हैl* 


 *रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान ऑपरेशन गंगा के माध्यम से 23 हजार से अधिक बच्चे सकुशल स्वदेश पहुंचे, जिसमें राजस्थान के 5 हजार से अधिक बच्चे शामिल थे, यह सब संभव हुआ है मोदी सरकार के मजबूत नेतृत्व सेl बच्चों को सकुशल स्वदेश लाने के लिए मोदी सरकार ने 114 फ्लाइट्स की व्यवस्था की थीl* 


कांग्रेस की तो यह हालत हो चुकी है कि वह महात्मा गांधी को भी भूल चुके हैं और मोदी सरकार महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने के लिए खादी सहित उनसे जुड़ी हुई तमाम योजनाओं को आगे बढ़ा रही है, इसी का नतीजा है कि मार्च तक 1 लाख 5 हजार करोड़ से अधिक की खादी की बिक्री हुई हैl


 *मोदी सरकार की स्टार्टअप योजना के माध्यम से देश में 68 हजार से अधिक स्टार्टअप संचालित हो रहे हैं, जिसमें 100 से अधिक स्टार्टअप तो 100 करोड़ के टर्नओवर से अधिक की क्षमता के साथ कार्य कर रहे हैं, जिसमें राजस्थान के युवाओं के स्टार्टअप भी शामिल हैंl* 


 *मोदी सरकार ने 'वन नेशन वन राशन कार्ड' की योजना को लागू कर लोगों के लिए सहूलियत दी, जिससे देश के किसी भी राज्य में अपना राशन ले सकते हैं और जन कल्याणकारी योजनाओं का ही यह सुखद परिणाम है कि 12% से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैंl* 


कार्यकर्ताओं की ऊर्जा, परिश्रम और संघर्ष यह बता रहा है कि 2023 में राजस्थान में डबल इंजन की भाजपा सरकार बनेगी, जिसमें राजस्थान की भाजपा सरकार और केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार मिलकर राजस्थान के विकास व शांति के लिए कार्य करेगी l


 *टीम राजस्थान भाजपा व कार्यकर्ताओं पर श्री नरेंद्र मोदी का पूरा आशीर्वाद है और प्रदेश में कांग्रेस की जन विरोधी तानाशाही, वादाखिलाफी सरकार है और ऐसी सरकार को हमें 2023 में उखाड़ फेंकना है और यह हम अवश्य पूर्ण करेंगे, अवश्य विजयी होंगे और तीन चौथाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगीl* 


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासन में राजस्थान की पहचान अशांति, दंगे, झगड़े, रेप, गैंगरेप, किसान और युवाओं से वादाखिलाफी यह बन चुकी है, पहले राजस्थान की पहचान शांति और विकास की थी और इसी पुरानी पहचान को और अधिक मजबूती के साथ 2023 में भाजपा की सरकार बनने के साथ हम फिर से हमेशा के लिए स्थापित करेंगे, यह हम आपसे वादा करते हैंl


 *कांग्रेस सरकार के शासन में राजस्थान महिला अत्याचारों में पहले नंबर पर है, आदिवासियों पर अत्याचारों में दूसरे नंबर पर है और दलितों पर अत्याचारों में तीसरे नंबर पर हैl* 


कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ही करौली, जोधपुर सहित कई जिलों में दंगे और हिंसा भड़की और *जिस दिन जोधपुर में दंगे हो रहे थे, उस दिन अशोक गहलोत अपने जन्मदिन पर गुलदस्ता लेने में व्यस्त हो रहे थे और आज दिन तक वे जोधपुर पीड़ितों से मिलने तक नहीं पहुंचे हैंl* 


मोदी सरकार जन कल्याणकारी योजनाएं लागू करने में लगी हुई है, गहलोत सरकार कमीशन में व्यस्त है, मोदी सरकार गरीबों और शोषितों की सेवा में लगी है तो गहलोत सरकार भ्रष्टाचार कर मेवा खाने में लगी है, ऐसी जन विरोधी कांग्रेस सरकार को 2023 में हम उखाड़ फेंकेगे l


सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि, हर बूथ पर मोर्चा संभाल लो, हर विधानसभा सीट जीतो, 2023 जीत लो और भाजपा का यह विजय संकल्प अवश्य पूर्ण होगाl


सतीश पूनियां ने संबोधन में कहा कि दुनिया की सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा के मुखिया भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने हनुमानगढ़ की धरती पर पधार कर पूरे राजस्थान के किसानों का सम्मान किया है और 2023 में किसान, नौजवान और माता बहनें अपना आशीर्वाद देकर राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाएंगे, यह राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा को वादा करता हूं कि श्री नरेंद्र मोदी और आपके नेतृत्व में यह संकल्प व वादा हम पूर्ण करेंगेl


2023 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, श्री जेपी नड्डा और श्री अमित शाह के चरणों में भाजपा की प्रचंड जीत हम समर्पित करेंगेl


संगठन की मजबूती के लिए कार्यालय काम का हिस्सा होते हैं, जहां सहूलियत, व्यवस्था व कार्ययोजना के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम होता हैl


भारतीय जनता पार्टी राजस्थान का सौभाग्य है कि श्री जेपी नड्डा यहां पधारे और हनुमानगढ़ जैसे छोटे जिले में पहुंचकर जिला कार्यालय का उद्घाटन कर इन्होंने हनुमानगढ़ से लेकर पूरे राजस्थान का मान बढ़ाया है और यह राजस्थान की धरती का सौभाग्य है, 17 जिला कार्यालयों में निर्माण की प्रक्रिया चल रही है और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले समय मे सभी 33 जिलों में जिला कार्यालय पूर्ण हो जाएंगेl      हनुमानगढ़ : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की स्पेशल कवरेज : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment