निशुल्क टेबलेट एवं स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत परास्नातक एवं स्नातक स्तर पर व्यावसायिक पाठ्यक्रमों एवं सामान्य पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को टेबलेट एवं स्मार्टफोन प्रदान किए गए।

 


सेंट आरसी कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन बनत, शामली में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित निशुल्क टेबलेट एवं स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत परास्नातक एवं स्नातक स्तर पर व्यावसायिक पाठ्यक्रमों एवं सामान्य पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को टेबलेट एवं स्मार्टफोन प्रदान किए गए। वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेंट आर सी कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन के चेयरमैन एवं निवर्तमान नगर पालिका परिषद शामली के अध्यक्ष श्री अरविंद संगल जी, सेंट आर सी कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन के सचिव श्री नंदकिशोर मित्तल जी एवं कॉलेज प्राचार्य डॉ नितिन शर्मा जी द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नितिन शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज चेयरमैन श्री अरविंद संगल जी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डी .जी .शक्ति योजना के अंतर्गत टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा

विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस योजना से लाभ पहुंचाया जा रहा है। कॉलेज के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री संगल जी ने कहा कि यदि युवाओं के हाथों में टेक्नोलॉजी हो तो वे पूरे विश्व को बदलने की क्षमता रखते हैं इस योजना के माध्यम से युवाओं को यह अवसर प्रदान किया गया है जिससे वे अपनी क्षमताओं का पूर्ण विकास  कर सकें। श्री नंदकिशोर मित्तल जी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी अपना विशेष योगदान दें जिससे समाज एवं राष्ट्र की सेवा की जा सके। डिग्री कॉलेज प्राचार्य डॉ नितिन शर्मा जी द्वारा छात्र छात्राओं को टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के बारे में अवगत कराया गया ।

बीएड एजुकेशन कॉलेज के प्राचार्य सतेंद्र कुमार ने कहा कि टेक्नोलॉजी हमारी सेवा करने का माध्यम है ना कि हमारे विनाश का कारण। सरकार के निर्देशानुसार पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को 30 टैबलेट्स एवं ग्रेजुएशन स्तर के विद्यार्थियों को 210 स्मार्टफोन प्रदान किए गए। छात्र-छात्राओं ने स्मार्टफोन एवं टेबलेट प्राप्त करके अत्यंत खुशी व्यक्त की एवं विश्वास जताया कि वे स्मार्टफोन एवं टैबलेट्स का उपयोग अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए करेंगे एवं अपने आप को तकनीकी दुनिया से भी जोड़ने का भरसक प्रयास करेंगे जिससे वे वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार अपने आप को तैयार कर सके एवं राष्ट्र को अपना सहयोग दे सकें।

इस अवसर पर एम कॉम विभागाध्यक्ष डॉ नितिन कुमार शर्मा , श्री सतेंद्र कुमार जी बी एड विभागाध्यक्ष श्री अरविंद बालियान एवं गौरव शर्मा बी बी ए विभागाध्यक्ष श्री भानु प्रताप कंबोज बी कॉम विभागाध्यक्ष डॉ नितिन बिड़ला बी ए  विभागाध्यक्ष श्री अनुज मलिक बी एस सी गृह विज्ञान विभागअध्यक्षा शीतल शर्मा बी सी ए विभागाअध्यक्ष श्री मोहित कुमार बी एससी पी सी एम विभागाध्यक्षा उत्तरा शर्मा डी एल एड विभागाध्यक्षा कविता जी, श्री वीरेंद्र शर्मा एवं शर्मिष्ठा, शिखा मलिक, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य सैंट आर सी डिग्री कॉलेज,शामली

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450


No comments:

Post a Comment