गढ़ी पुख्ता कस्बे के बड़े बाजार में साइकिल मरम्मत का काम करके 80-90 के दशक में नाम कमाने वाले मशहूर साईकिल मिस्त्री सईद खां का आज दिनांक 16 अप्रैल 2022 को शाम के लगभग साढ़े छह बज़े इंतेकाल हो गया। गढ़ी पुख्ता के छोटे बाजार मोहल्ला पीरजादगान निवासी सईद खां का परिवार बहुत ही सादगी और धार्मिक प्रवत्ति का था अपने छोटे से साईकिल मरम्मत के काम से इन्होंने अपने बच्चों की अच्छी परवरिश के साथ साथ दीनी और दुनियावी तालीम देकर 2 लड़को को उत्तरप्रदेश पुलिस में व दो बच्चों को मेडिकल स्टोर का व्यवसाय करा कर अपनी मेहनत और लगन का परिचय देकर अपने घर में खुशहाली भर दी अपने काम से काम रखने वाले और बेफिजूल की बातों से दूर रहने वाले सईद खां के अधिकतर ग्राहक हिन्दू थे। लेकिन बड़े बाजार में पूरी जिंदगी अपनी साईकिल मरम्मत की दुकान पर कार्य करने वाले सईद खां के इंतेकाल से हिन्दू-मुस्लिम सभी को उतना ही दुःख है। जितना किसी अपने को खो देने का होता है।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment