धूम-धाम से मनाया गया हनुमान जन्मोउत्सव


विशेष पूजा अर्चना के बाद किया गया श्रीराम चरित्र हनुमान सुंदर कांड का पाठ कैराना। हनुमान बजरंगबली का जन्मोउत्सव बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओ ने हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना करते हुवे श्री रामचरित्र हनुमान सुंदर काण्ड का पाठ किया।शनिवार को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर क्षेत्र के ऊंचा गांव में स्थित मानव चेतना केंद्र में हनुमान मंदिर में श्रीराम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया गया। संकटमोचन हनुमान जी के भक्तों में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर खासा उत्साह देखने को मिलता है। इस दौरान हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की गई। उसके बाद श्रीराम चरित्र हनुमान सुंदरकांड का पाठ किया गया। मास्टर राधेश्याम शर्मा ने हनुमान के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भगवान विष्णु को राम अवतार के वक्त सहयोग करने के लिए रुद्रावतार हनुमान जी का जन्म हुआ था। पवनपुत्र हनुमानजी ने  रावण का वध, सीता की खोज और लंका पर विजय पाने में श्रीराम की पूरी सहायता की थी। हनुमान जी के जन्म का उद्देश्य ही राम भक्ति था। वही, मास्टर जी ने बताया कि श्रीराम भक्त हनुमान जी के आशिर्वाद व स्वामी विशुद्धानंद जी महाराज व स्वामी ब्रह्म स्वरूपानंद जी महाराज के आशिर्वाद से मानव चेतना केंद्र आश्रम ऊंचागांव में ये हनुमान जी का 9वा जन्मोउत्सव मनाया गया है। हनुमान आरती के ततपश्चात श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान राजकुमार चौहान, श्याम सिंह, संजय चौहान एडवोकेट, बिट्टु, सुरेश, सोसिंह सैनी, विनोद सैनी, गौरव कौशिक, शिवम कौशिक, मोनू पंवार, कपिल, अमित कौशिक व तरुण कंसल आदि श्रद्धालुगण मौजूद रहे।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment