योगी जी के अच्छे कार्यों की वजह कर दूसरी बार भी उनके नेतृत्व में नई सरकार बनी जिसका हर जगह स्वागत किया जा रहा है। अगर सरकार द्वारा स्वास्थ सेवा फ्री, 300 यूनिट बिजली फ्री और लोगों को गृह कर और जल कर से मुक्त कर दिया जाए तो सरकार का यह कदम जनता को काफी राहत देगा और सरकार की हर जगह प्रशंसा होगी : नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट


लखनऊ : योगी आदित्यनाथ जी के अच्छे कार्यों की वजह कर दूसरी बार भी उनके नेतृत्व में नई सरकार बनी  जिसका हर जगह स्वागत किया जा रहा है। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रहने वाले नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की यह सरकार जनता के मुद्दों पर बात कर महंगाई और बेरोजगारी जैसे बुनियादी समस्याओं का समाधान करने में जुटी है, हमें आशा है की यह सरकार बहुत हद तक अपने इस मकसद में कामयाब होगी। इस समय महंगाई एक बड़ी समस्या बन गई है। यह सच है की इंसान को अपना घर चला पाना बहुत मुश्किल हो रहा है।

जमाखोरों और मिलावटखोरों की वजह कर भी लोगों को महंगाई झेलनी पड़ रही है। ऐसे जमा खोरों और मिलावट खोरों के खिलाफ सरकार सख्त से सख्त कदम उठाए और उन्हें पोटा या दूसरे सख्त कानून के तहत बंद कर दे तो बहुत हद तक मेहंगाई पर लगाम लग सकता है। नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की स्वास्थ्य के मामले भी सरकार को कड़े कदम उठाने की जरूरत है। चाहे सरकारी हॉस्पिटल हो या प्राइवेट हर जगह डॉक्टर फ्री, दवाईयां फ्री, टेस्ट और अन्य सहूलियत मुफ्त हो जाए तो लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी और हर तरफ योगी जी की सरकार की प्रशंसा होगी। इसमें कोई शक नहीं की यूपी में बिजली बहुत मंहगी है अगर सरकार कम से कम 300 यूनिट बिजली फ्री दे दे और गृह कर और जल कर से लोगों को मुक्त कर दे, तो सरकार के द्वारा उठाया गया यह कदम जनता को काफी राहत देगा और सरकार की हर जगह प्रशंसा होगी।मोबाइल : 9450657131

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment