किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओ ने गन्ना भुगतान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा


कैराना। गन्ना भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने सीएम के नाम संबोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर गन्ना भुगतान सहित विभिन्न मांगे पूरी करने की मांग की गई। बता दे कि सोमवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर के युवा प्रदेश महासचिव वकील चौहान के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम संदीप कुमार को सौंपा। ज्ञापन मे मांग की गई है कि गन्ना पेराई सत्र पिछले 6 महीने से चल रहा है अब तक किसानों का 1 महीने का भी गन्ने का भुगतान पूरा नहीं हुआ।जब तक किसानों का गन्ना खेतों में पड़ा है तब तक पेराई सत्र को चलाया जाए एक.एक किसान का भुगतान किया जाए। किसानों को समय से खाद बीज उपलब्ध कराई जाए जिससे किसान अपने खेतों में खड़ी फसल में दवाई डाल सके। जब तक समस्त गन्ना किसानों का बकाया भुगतान नहीं हो जाता तब तक किसी का बिल कनेक्शन ना काटे जाए। उत्तर प्रदेश में आए दिन हत्या लूट की खबर आ रही है कानून व्यवस्था को सही किया जाए।आवारा पशुओं को पकड़ा जाए जिससे किसानों की फसलों को खराब होने से बचाया जाए वही इसके अलावा उन्होंने प्रतिदिन बढ़ती महंगाई को नियंत्रण की मांग की गई तथा गरीब लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment