बता दे कि एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता उस्मान चौहान के ताऊ व शमशाद चौधरी के चाचा हाजी वाजिद अली बीमार चले रहे थे जिन्होने गत सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे अन्तिम सांस ली वाजिद अली के निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र व पत्रकार जगत मे शोक की लहर दौड पडी वही पत्रकार संगठन कैराना कार्यालय पर एक शोकसभा सुधीर चौधरी की अध्यक्षता मे आयोजित की गई जिसमे पत्रकार उस्मान चौहान के ताऊ व शमशाद चौधरी के चाचा हाजी वाजिद अली की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन धरण कर सच्ची श्रृद्वांजली अर्पित की इस मौके पर महताब शानू, मुनव्वर पवांर, पुनीत कुमार गोयल, सुहैब अंसारी, ताराचन्द सैनी, मामचन्द चौहान, मेहरबान अली, मेहराब चौधरी, अंसार सिद्वीकी, इकबाल हसन, विनोद चौहान, प्रदीप वर्मा, आरिफ चौधरी, सुनील धीमान, अहसान सैफी, इरफान चौधरी, सन्नी गर्ग, विशाल भटनागर, सलीम फारूकी, दीपक बालान, सत्तार चौधरी, सालिम अंसारी, सलीम चौधरी, मौलवी बिलाल , मौलवी मुर्सलीन, सन्दीप इंसा, वाजिद अली, शेखर चौहान, युसुफ त्यागी, गुलवेज आलम, सनव्वर सिद्वीकी आदि मौजूद रहे।
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment