हज़रत अली अलैहिस्सलाम का शबिहे ताबूत शानो शौकत व एहतराम से हजारों सौगवारों व अकीदत मनदो के बीच निकला।

 


एसीएस होम, श्री अवनीश अवस्थी जी, डीजी, लॉ एंड ऑर्डर, श्री प्रशांत कुमार जी और पुलिस कमिश्नर,लखनऊ श्री डी के ठाकुर जी सचमुच  बधाई के पात्र हैं जिन्होंने चाक चौबंद, बेहतरीन पुलिस व्यवस्था कर 21 रमजान का तारीखी जुलूस अपने मंजिल तक कामयाबी के साथ पहुँचाने में एहम रोल अदा किया : नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट लखनऊ : हज़रत अली अलैहिस्सलाम का शबिहे ताबूत शानो शौकत व एहतराम से हजारों सौगवारों व अकीदत मनदो के बीच निकला। करीब 2 बरसों से कोविड की वजह कर यह तारीखी जुलूस नहीं निकल पाया था। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की इस तारीखी जुलूस में हजारों सौगवारों ने शामिल होकर ताबूत की जियारत की। इस तारीखी जलूस में पुलिस बहुत ही सतर्कता के साथ मौजूद थी,

हर तरफ सीसी टीवी कैमरे लगे हुए थें, पुलिस घर के छतों पर और ड्रोन कैमरे से वॉच कर रही थी। असामाजिक तत्व किसी तरह की हरकत व बाधा न पैदा करें इसके लिए पुलिस बल बहुत ही सतर्क थी। एसीएस होम, श्री अवनीश अवस्थी जी, डीजी, लॉ एंड ऑर्डर, श्री प्रशांत कुमार जी और पुलिस कमिश्नर,लखनऊ श्री डी के ठाकुर जी सचमुच बधाई के पात्र हैं जिन्होंने चाक चौबंद, बेहतरीन पुलिस व्यवस्था कर 21 रमजान का तारीखी जुलूस अपने मंजिल तक कामयाबी के साथ पहुँचाने में एहम रोल अदा किय। जुलूस पुरअमन माहोल में 5 किलोमीटर का रास्ता तेय कर अपने मंजिल तक पहुंचने में कामयाब हुआ। नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की जुलूस के तमाम रूट की साफ सफाई के लिए लखनऊ की मेयर मैडम संयुक्त भाटिया जी और नगर आयुक्त के भी हम लोग बेहद शुक्र गुजार हैं।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment