पिरान कलियर क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती नहीं होगी बर्दाश्त : विधायक हाजी फुरकान अहमद,


पिरान कलियर- रुड़की  अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्रीय जनता और किसान परेशान हैं, इसी समस्या को देखते हुए आज दिनांक 20/4/2022 को पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद अपने समर्थकों और क्षेत्रीय किसानों के साथ विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचे और विद्युत विभाग के अधिकारियों को सख़्त लहज़े में कहा कि यदि क्षेत्र में बिजली कटौती बन्द ना हुई तो समर्थकों और क्षेत्रीय किसानों को साथ लेकर सड़कों पर उतर कर विद्युत विभाग के ख़िलाफ़ आंदोलन करने से भी नहीं हटेंगे पीछे।

पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद अपने समर्थकों और क्षेत्रीय किसानों के साथ विद्युत विभाग के अधिकारियों से मिले और क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि  माहे रमज़ान में बिजली कटौती के चलते मुस्लिम समाज को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी और क्षेत्रीय किसानों को भी बिजली कटौती से काफ़ी दिक्कतें आ रही हैं। यदि क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा जल्द ही विद्युत कटौती बन्द ना की गई तो वह क्षेत्र की जनता के साथ सड़कों पर उतर कर विद्युत विभाग के ख़िलाफ़ आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस अवसर पर विधायक फुरकान अहमद के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता नाजिम त्यागी, रिफाकत अली, इस्तखार अली सभासद, सलीम पिरजी, गुलशाद सभासद, आदि शामिल रहे।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment