दुष्यंत सहगल ने एक ही दिन में की पांच शार्ट फ़िल्में रिलीज


फरीदाबाद में दुष्यंत सहगल ने एक ही दिन में पांच शार्ट फिल्म रिलीज करके इंडिया बुक रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया! इन फिल्मों के नाम लीला, सफर, द कॉल ऑफ ड्यूटी, सुनी सड़क और नशा थी इन सभी फिल्मों की स्टोरी अलग अलग थी इनमें समाज की कई बुराइयों को भी दर्शाया गया और नशे से दूर रहने की सलाह भी दी गई। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के चीफ एडिटर विश्वरुप राय चौधरी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दुष्यंत सहगल ने बताया कि अभी तक किसी ने भी ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं बनाया है यह भारत में पहली बार हुआ है दुष्यंत सहगल ने उन सभी एक्टरों का भी एक्टरों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने यह फिल्म बनाने में उनका साथ दिया है यह सभी फिल्म जीरो बजट फिल्म थी दुष्यंत सहगल ने बताया कि यह तो अभी शुरूआत थी अभी दुष्यंत सहगल और भी कई नए प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं और उनका प्रोडक्शन हाउस यूनिबॉक्स प्रोडक्शन और भी कई फिल्में रिलीज करने वाला है ऐसा रिकॉर्ड अभी किसी ने नहीं बनाया भारत के पहले डायरेक्टर और प्रड्यूसर दुष्यंत सहगल जिन्होंने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाकर यह साबित कर दिया है कि कोई भी काम मुश्किल नहीं होता बस करने का जज्बा होना चाहिए दुष्यंत सहगल जी को देश भर से बधाइयां आ रही है और उनके यह काम के लिए बधाइयां दी जा रही है दुष्यंत सहगल अभी वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी कर रहे हैं आने वाले दिनों में दुष्यंत सहगल के और भी कई प्रोजेक्ट और फिल्में हमें दिखाई देगी

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment