सपा विधायक नाहिद हसन के राइस मिल का बकाया किया गया जमा


कैराना। सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन के सम्राट राइस मिल पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के लाखों रुपए बकाया होने के बाद प्रशासन ने मिल की सवा 6 बीघा भूमि पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर भूमि को कुर्क कर लिया था। वहीं मिल की ओर से शाम के समय बकाया धनराशि जमा की गई। जिसके बाद प्रशासन कुर्की की कार्यवाही को समाप्त करने में जुट गया हैं। समाजवादी विधायक चौधरी नाहिद हसन के परिवार के पुराना बाईपास स्थित सम्राट राइस मील पर कृषि उत्पादन मंडी समिति कैराना के 16 लाख 4 हजार 344 रुपये बकाया थे।

बकाया की आरसी जारी होने के बाद सोमवार को तहसीलदार प्रियंका जायसवाल ने पुलिस प्रशासन में राजस्व विभाग की टीम के साथ राइस मिल पर पहुंचकर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया था तथा राइस मिल की करीब सवा 6 बीघा भूमि को कुर्क कर लिया गया था। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि कल सम्राट राइस मिल पर कुर्की नोटिस चस्पा करने का मामला संज्ञान में आया था। 2019 का कृषि उत्पादन मंडी समिति का लाखों रुपये बकाया था। उन्होंने बताया कि शाम के समय मिल की ओर से तहसील में बकाया धनराशि करीब 16 लाख 4 हजार 344 रुपये जमा करा दी गई हैं। मंडी समिति को लेटर भेजा गया हैं। बकाया कि एनओसी प्राप्त होने के बाद कुर्की की कार्यवाही नियमानुसार समाप्त की जाएगी।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment