विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए जनपद शामली में 30 अप्रैल तक करे आवेदन


शामली। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना जनपद शामली हेतु ट्रेड- नाई, लोहार, राजमिस्त्री, दर्जी, का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना का उद्देश्य जनपद शामली के अंतर्गत पारंपारिक कारीगर जैसे- नाई, लोहार, राजमिस्त्री, दर्जी, के आजीविका के साधनों का स‌ुद्धढीकरण करते हुए उनके जीवन का उन्नत किया जाना है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक को उत्तर प्रदेश का मूलनिवासी होना चाहिए।

इस योजना के अंतर्गत ऐसे सभी आवेदक पात्र होगे जो जनपद शामली के स्थाई निवासी हो तथा आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए आवेदक को पारंपारिक कारीगिरी जैसे- नाई, लोहार, राजमिस्त्री, दर्जी, व्यवसाय से जुड़ा होना चाहिए कौशल वृद्धि के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षणार्थियों का चयन शासन द्वारा गठित चयन समिति के माध्यम से किया जाएगा। उपरोक्त योजना अंतर्गत पात्रता हेतु जाति मात्र आधार नहीं होगा लाभ प्राप्त करने हेतु ऐसे व्यक्ति भी पात्र होगे जो परंपरागत कारीगिरी करने वाली जाति से भिन्न हो।

ऐसे आवेदक को परंपरागत कारीगरी से जुड़े होने के प्रमाण के रुप में ग्राम प्रधान अध्यक्ष नगर पंचायत अथवा नगर पालिका नगर निगम के संबंधित वार्ड के सदस्य द्वारा निर्गत किया गया प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। पात्र व्यक्ति अपना आवेदन पत्र www.diupmsme.upsdc.gov.in पर दिनांक 30.4.2022 तक ऑनलाइन कर सकते हैं। योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला उद्योग एवं उधम प्रोत्साहन केंद्र उद्योगिनी आस्थान निकट कंडेला पुलिस चौकी कैराना रोड शामली कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment