चामुंडा माता के मंदिर पर विशाल कलश यात्रा का हुआ आयोजन


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के आगरा शहर राजा मंडी स्टेशन पर स्थित शक्ति पीठ चामुंडा माता मंदिर पर चैत के  नवरात्रि के बाद एकादशी के दिन विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया  जाता है

पिछले 2 साल से कोविड-19 के कारण मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा था लेकिन अब कोविड-19 की रफ्तार धीमी होने के उपरांत जिंदगी पटरी पर  लौटने लगी है चामुंडा माता के मंदिर पर हर साल कलश यात्रा के मेले का शुभारंभ किया जाता है



इस विशाल कलश यात्रा में हजार से ज्यादा कलश महिलाओं द्वारा उठाए जाते हैं कलश यात्रा के उपरांत 84 भोग का आयोजन फुल बांग्ला एवं देवी जागरण का विशाल भंडारा का आयोजन कर मेले का समापन किया जाता है 


चामुंडा मंदिर विशाल कलश यात्रा में पार्षद शरद चौहान पार्षद पति  हेमंत प्रजापति एवं मंदिर के कमेटी अध्यक्ष विपिन चौधरी ने व्यवस्था संभाली कलश यात्रा के दौरान कोई  बाधा उत्पन्न ना हो सके इसके लिए आलमगंज चौकी इंचार्ज बीरेंद्र सिंह और राजा मंडी चौकी इंचार्ज  हेमंत  एस आई गौरव कुमार व्यवस्था में  मुस्तैद नजर आई। आगरा से धर्मेंद्र कुमार राजपूत की रिपोर्ट अपने साथी आमीन अहमद के संग

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment