विधि महाविद्यालय की इकाई द्वारा स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट के तहत परिंडा अभियान की शुरुआत की गई।


जोधपुर : एबीवीपी जोधपुर महानगर की सर प्रताप विधि महाविद्यालय की इकाई द्वारा स्टूडेंट फ़ॉर डेवलपमेंट (SFD) के तहत परिंडा अभियान की शुरुआत की गई। जोधपुर महानगर के SFD संयोजक रावत शर्मा ने बताया कि आज पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में परिंडा व पौधा महाविद्यालय इकाई द्वारा लगाया गया। जिससे पशु पक्षियों का संरक्षण किया जा सके। परिंडा अभियान के दौरान एबीवीपी जोधपुर प्रांत संगठन मंत्री पूरण सिंह,

नव शिक्षा समाज के अध्यक्ष गिरीश माथुर व सचिव दीनदयाल माथुर और जोधपुर महानगर विस्तारिका लता भोजवानी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पवन भाटी व जोधपुर महानगर सह मंत्री कविता गहलोत, महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष प्रिंस सोलंकी, उपाध्यक्ष मीनू कंवर, दिनेश विश्नोई , इकाई सचिव रक्षिता माथुर व एसएफडी संयोजक जय चौधरी ,जयश्री और कार्यकारिणी सदस्य मनीला , मनीष ,जितेंद्र प्रताप, देवेंद्र ,आशिफ , नरेंद्र , हरीश, दशरथ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।।        जोधपुर : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की रिपोर्ट : 9636125006

@8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment