लखनऊ : दंगो मैं मीडिया की भूमिका भड़काने वाली नहीं होनी चाहिए ? पता नहीं क्यों कुछ मीडिया नफरत फैला रहा है ? सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की हर तरफ दंगो में मीडिया की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। यह लोग अपनी टीआरपी भी बढ़ाने के चक्कर में ऐसा कर रहे हैं। अब ऐसा लगता है की मीडिया की भूमिका जिम्मेदारी भरी नहीं रही । केंद्र सरकार और राज्य सरकार ऐसे भड़काने वाले बोल पर अतिशिद्र लगाम लगाए और इन लोगों पर सख्त करवाई करे और जरूरी हो तो इनके चैनल को बंद करने का आदेश पारित करे। भड़काने वाला काम कभी भी नहीं करना चाहिए और मर्यादा का हमेशा खयाल रखना चाहिए। सोशल मीडिया, ट्विटर, फेस बुक और दूसरे माध्यम से भी तनाव फेल रहा है। साइबर क्राइम ऐसे भड़काऊ पोस्ट को जल्द से जल्द हटा दे और पहचान करके करवाई करे। नवाबज़ादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की जो लोग नफरत फैला रहे हैं और गलत आईडी बना भड़काऊ पोस्ट डाल रहे हैं उनके खिलाफ साइबर क्राइम पहचान कर उन्हें कानून के दायरे में सज़ा दिलाए ताकि फिर ऐसे लोग गलत पोस्ट भेजने की हिम्मत न करने पायें। मोबाईल : 9450657131
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment