ज्ञानदीप शिक्षा मंच की त्रैमासिक पत्रिका ज्ञानदीप अंबेडकर जयंती पत्रिका का विधिवत विमोचन किया गया


जोधपुर / मण्डोर :अम्बेडकर जयन्ति उत्सव कार्यक्रम के शुभ अवसर पर जोधपुर जिले के मण्डोर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय मण्डोर के प्रधानाचार्य सुरेश राम मेहरा व उपस्थित सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा संयुक्त रुप से ज्ञानदीप शिक्षा मंच की त्रैमासिक पत्रिका ज्ञानदीप पत्रिका का विधिवत रूप से विमोचन किया गया।  समारोह के स्वागत संबोधन में मंच संचालन कर्ता किसना राम वणल ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पत्रिका के माध्यम से एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार होगी तथा ज्ञानदीप शिक्षा मंच के सकारात्मक प्रयास बच्चों व अध्यापकों के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। तत्पश्चात प्रधानाचार्य सुरेशाराम ने ज्ञानदीप मंच द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर करवाए जा रहे कार्यक्रमों के लिए मंच  एवं पूरी टीम की प्रशंसा की। अंत में ज्ञानदीप शिक्षा मंच की राज्य समन्वयक श्रीमती कृष्णा राही ने मंच के उद्देश्य व कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि पत्रिका में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए कार्यों को संकलित किया गया।

ताकि बच्चों में नेतृत्व विकास व क्षमता वर्धन एवं राष्ट्रवाद की भावना को विकसित किया जा सके। इस दौरान कृष्णा राही ने प्रधानाचार्य सुरेशाराम के सानिध्य में  शिक्षा विभाग द्वारा इंस्पायर्ड अवार्ड से पुरुस्कृत विद्यार्थियों को ज्ञानदीप मंच की ओर से मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के सहयोगी महिपाल सिंह चारण ,राजेंद्र कुमार, आनंद कुमार, मीर मोहम्मद ,श्रीमती प्रियंका सहारण व शालिनी सियाग मौजूद थे | जोधपुर / मण्डोर : समझो भारत न्यूज़ डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की स्पेशल कवरेज : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment