मारवाड़ पब्लिक माध्यमिक विद्यालय आलवाड़ा में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को दी विदाई धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव समारोह


जालौर/सायला : जालौर जिले के सायला उपखंड क्षेत्र के आलवाड़ा कस्बे के मारवाड़ पब्लिक माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में वार्षिक उत्सव कक्षा दसवीं की विदाई समारोह कार्यक्रम को बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथिजोगेश्वर गर्ग विधायक जालौर,कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती मंजु मेघवाल जालोर ने की। वही अति विशिष्ट अतिथि के नाते डॉ. रमेश राणा जिला परिषद सदस्य जालोर, ने की ! कार्यक्रम का शुभारभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ! और बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी देशभक्ति गीतों व राजस्थानी नृत्य संगीतों  जिनमें बाल विवाह नाटक एवं कृष्ण सुदामा मिलन के कार्यक्रम नें सबको भावुक कर दिया एवं सबका ध्यान आकर्षित किया। 

इस मौके पर मुख्य अतिथि जोगेश्वर गर्ग विधायक जालौर ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि जीवन में लक्ष्य पर नजर रखते हुए जीवन में आगे बढ़े। वही अध्यक्षता कर रही पूर्व जिला प्रमुख  श्रीमती मंजू मेघवाल ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए बालिकाओं को अधिक से अधिक पढ़ाने की बात कही। इसी प्रकार विशिष्ट अतिथि,डॉ.रमेश कुमार

राणा  जिला परिषद सदस्य जालौर ने अपने शब्दों में कहा कि जो निम्न परिवार से निकलकर जो बच्चे आते हैं, और आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहता हैं। उनके लिए वर्तमान युवा पीढ़ी को आगे रहने की बात कही। इस मौके पर राम प्रकाश चौधरी पूर्व प्रधान पंचायत समिति सायला, स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि सांवलाराम चौधरी, पंचायत समिति सदस्य

प्रतिनिधि पीरे खान तेजा की बेरी,शंकर देवासी पंचायत समिति सदस्य सायला,  कैलाश कुमार परिहार पीईओ सांगाना, विद्युत विभाग सायला से अधीक्षण अभियंता गोपाल राम मेघवाल,  छगन लाल मीणा, एईएन सायला, बाबू लाल मेघवाल अधिवक्ता जालौर, श्रीमती पवनी मेघवाल पूर्व जिला परिषद सदस्य जालौर, हस्तीमल परिहार सरपंच,सुरेश परिहार पिईओ खेतलावास, ठाकुर जुझार सिंह आलवाड़ा,दीप सिंह दुधवा, ग्राम विकास अधिकारी, पाता राम चौधरी व्याख्याता,मुकेश सोलंकी कृषि पर्यवेक्षक, सुजा राम चौधरी सीएसओ आलवाड़ा, शंकर चौधरी सीएसओ तालियाना, चेला राम जीवाना,दीपा राम चौधरी उप सरपंच प्रतिनिधि, जेमा राम चौधरी,अध्यक्ष ग्राम सहकारी समिति आलवाड़ा,भामा शाह,

भबुता राम, अना राम, बदा राम, सरूपा राम, सका राम, रेखा राम, वजा राम, गीगा राम, खीदा राम,ओमप्रकाश,गौतम पंचाल, गटा राम, ओट पूरी, कोजा राम पंचाल वरिष्ठ अध्यापक, जितेंद्र कुमार जेल प्रहरी,डूंगरा राम राणा तिलोडा, पिता राम परिहार आकवा, राम मीणा सांगाना,  कुंभा राम दुदवा, स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान  माना राम  परमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं वार्षिक उत्सव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया,मंच संचालन पारसा राम परिहार ने किया। इसी प्रकार विद्यालय स्टाफ आमीन खां,

भट्टा राम, दिनेश परमार,नरपत भारती,चतरा राम, भरत पंचाल, ईश्वर इंडियन, वह नारायण सिंह, चमना राम चौधरी, वाला राम देवासी, गिरधारी लाल सैन,माना राम चौधरी, चेना राम,  रमला राम राणा, लुम्बा राम मेघवाल,सोमा राम राणा, सिकन्दर खा, अजबा राम, हका राम राणा,फुसा राम, समेत समस्त  ग्रामवासी  समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद थे।।                जालौर / सायला : समझो भारत न्यूज़ डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार के सायला उपखण्ड मुख्यालय से जीतू चौधरी की रिपोर्ट : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment