झिंझाना 26 अप्रैल। पुलिस ने मेरठ की तर्ज पर झिंझाना में चल रहे वाहनों के कमेले का पर्दाफाश करते हुए चार अभियुक्तों को मौके पर वाहनों के कटे हुए स्पेयर पार्ट सहित गिरफ्तार कर लिया है। जबकि सभासद समेत तीन अन्य अभियुक्तों के फरार होने का दावा किया है।

 


थाना पुलिस ने जारी प्रेस नॉट में बताया कि सोमवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर डेरी बस स्टैंड के पास एक डीसीएम कैंटर में कटे हुए वाहन और उपकरण लदे हुए बरामद किए गए। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी ने बताया कि पुलिस ने 4 युवाओं को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन मौके से फरार हो गए जिनमें झिंझाना नगर पंचायत का एक वर्तमान सभासद भी शामिल बताया जा रहा है ।

पुलिस के अनुसार आदिल पुत्र उमरदीन निवासी  काशीराम कॉलोनी झिंझाना , रिजवान पुत्र गफ्फार और सैफ पुत्र असलम निवासी गण मोहल्ला पंसारियान  शामली और पवन पुत्र राजू निवासी शामली को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

जबकि तीन आरोपी क्रमशः तस्लीम पुत्र सदीक ( सभासद ) मोहल्ला शाह मुबारिक झिंझाना , फैजान पुत्र अश्वाक कुरेशी  और वसीम पुत्र शमीम निवासी गण मोहल्ला काजीवाड़ा शामली फरार होने में सफल रहे

वाहन काटकर बेचने के मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी , वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार , उप निरीक्षक सोम प्रकाश , उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह और कांस्टेबल अंकुश , भारत और नरेश यादव मौजूद रहे । प्रेम चन्द वर्मा

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment