आज सेंट आर सी ग्रुप ऑफ कॉलेज, शामली में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित निशुल्क टेबलेट एवं स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत सेंट आर सी कॉलेज ऑफ बी. एड. एजुकेशन, शामली के बी. एड. द्वितीय वर्ष के 196 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया।

 


आप शिक्षक बनने जा रहे हैं आपके हाथ में भारत का भविष्य होगा आप भारत की आने वाली पीढ़ी को इस कंप्यूटर युग की स्मार्ट जनेरेशन का हिस्सा बनाकर भारत भाग्य का उदय विश्व में कर सको इस आशय के साथ आपको उत्तर प्रदेश सरकार ने स्मार्ट फोन आपकी शिक्षा समाप्ति से पहले दिया है l

उक्त विचार निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल जी ने सेंट आर सी कॉलेज ऑफ बी. एड. एजुकेशन बनत, शामली में उपस्थित छात्र छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा l आज सेंट आर सी ग्रुप ऑफ  कॉलेज, शामली में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित निशुल्क टेबलेट एवं स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत सेंट आर सी कॉलेज ऑफ बी. एड. एजुकेशन, शामली के बी. एड. द्वितीय वर्ष के 196 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज ग्रुप के चेयरमैन श्री अरविंद संगल जी, सचिव नंद किशोर मित्तल, प्राचार्य सेंट आर सी कॉलेज ऑफ बी.एड. एजुकेशन श्री सतेंद्र कुमार एवं प्राचार्य सेंट आर सी कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन श्री नितिन शर्मा ने संयुक्त रूप से सरस्वती मां की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करके किया।

मुख्य अतिथि निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल जी द्वारा बी एड के छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण के लिए सरकार की इस योजना तथा उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा आप सभी जल्द शिक्षक बनने जा रहे हैं। सरकार का उद्देश्य शिक्षकों में नई तकनीकी द्वारा शिक्षण कौशल का विकास करके शिक्षण को प्रभावशाली बनाना है जिससे नवभारत का निर्माण हो सके।



कॉलेज प्राचार्य सतेंद्र कुमार जी ने बी एड के छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राएं स्मार्टफोन से अपेक्षित लाभ प्राप्त करें जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं में शिक्षण संबंधी कौशल का विकास हो यह प्रत्येक शिक्षक की जिम्मेवारी है क्योंकि शिक्षक ही सुदृढ़ राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डॉ नितिन शर्मा जी ने छात्रों-छात्राओं को इस योजना के माध्यम से मानसिक, बौद्धिक एवं सामाजिक विकास के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जानकारी दी संत राम चंद्र कॉलेज  मिशन समिति के अंतर्गत सेण्ट आर सी कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन शामली तथा सेण्ट आर सी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में स्नातक एवं परास्नातक के अंतिम वर्ष के छात्रों को  30 टेबलेट तथा 583 स्मार्ट फ़ोन बाटे जाने है जिनमे से 30 टेबलेट तथा 210  स्मार्ट फ़ोन वितरण शुक्रवार में किया गया है आज बीएड के 196 बच्चो को तथा 177  स्मार्ट फ़ोन का  वितरण जिसमे बी. ए. अंतिम वर्ष बीएससी अंतिम वर्ष तथा बीएससी होम साइंस अंतिम वर्ष को सोमवार को वितरण किया जायेगा  इस अवसर पर अरविन्द बालियान, गौरव शर्मा, भानू कांबोज, कविता जांगड़ा ,मोहित कुमार, सोनू मलिक, गरिमा शर्मा, उत्तरा शर्मा, कविता विश्वकर्मा, अनुज मलिक,  श्रेया, शालू, शर्मिष्ठा, आयुषी, इकराम, दिनेश आदि उपस्थित रहे। प्राचार्य सेंट. आर. सी.  बी. एड. कॉलेज,शामली

@Samjhobharat

8010884848

7599250450



No comments:

Post a Comment