झिंझाना 16 अप्रैल। विद्युत विभाग की छापामार टीम ने आज संयुक्त अभियान के अंतर्गत झिंझाना एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 80 बकायेदारों के कनेक्शन काट कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की है। वही टीम ने लगभग 5 लाख का विद्युत बकाया भी वसूल किया है।

 


गौरतलब हो कि अधिशासी अभियंता रविंद्र प्रकाश एवं उपखंड अधिकारी रवि सिंह के नेतृत्व में आज 4 टीमों का गठन कर कस्बा झिंझाना एवं ग्रामीण क्षेत्र बेदखेड़ी , पावटी खुर्द , जैनपुर , मंगलोरा , केरटू , कमालपुर आदि गांव में विद्युत बकाया बिल को लेकर छापामार अभियान चला गया। अवर अभियंता सुनील कुमार ने अपनी टीम के साथ झिंझाना के मोहल्ला तलाई , शाह मुबारिक ,आदि में छापामार अभियान चलाकर लगभग दो दर्जन बकायेदारों को चेतावनी देते हुए उनके विद्युत कनेक्शन काट दिए । टीम ने कुछ बकायेदारों से लाखों रुपए का विद्युत बिल भी वसूला। उधर अवर अभियंता अतर सिंह एवं टी जी 2 राहुल वर्मा की टीम ने गांव बेद खेड़ी और पावटी  खुर्द में छापामारी अभियान चलाया और यहां भी लगभग दो दर्जन बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटते हुए उन्हें बिल जमा न करने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई। यहां भी कुछ बकायेदारों से विद्युत बिल वसूला गया।

अवर अभियंता संजीव सौरव एवं टी जी 2 प्रदीप प्रजापति ने अपनी टीम के साथ गांव जैनपुर , केरटू एवं कमालपुर में छापामार अभियान चलाया। यहां भी लगभग दो दर्जन  बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए और मोटी रकम विद्युत बकाया बिल के रूप में वसूली गई। इसके अलावा एक टीम सूरज वर्मा एवं टीम ने गांव केर टू एवं कमालपुर में लगभग दो दर्जन विद्युत बिल बकायेदारों के यहां कनेक्शन काटते हुए उन को चेतावनी दी गई। अधिशासी अधिकारी रविंद्र प्रकाश एवं उपखंड अधिकारी रवि कुमार ने चारों टीमों का मौके पर पहुंचकर नेतृत्व भी किया।

उपखंड अधिकारी ने बताया कि आज के संयुक्त अभियान के अंतर्गत लगभग ₹5 लाख बकाया विद्युत बिल वसूला गया। जबकि लगभग 80 बकायेदारों के कनेक्शन काटते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही कर दी गई है। कई दिनों से चल रही लगातार छापामार कार्यवाही से आज विद्युत बकायेदारों में हड़कंप मच रहा है।

चारों टीमों में संविदा कर्मी लाइनमैन एवं पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त नजर आई। छापामार कार्यवाही प्रातः समय से लेकर दोपहर तक की गई। विद्युत विभाग की इस कार्यवाही का फर्क विद्युत सप्लाई की पावर में वृद्धि से साफ दिख रहा है। क्योंकि गर्मियों में ओवरलोड के के विद्युत वोल्टेज बहुत कम आ रही थी। प्रेम चन्द वर्मा

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment