विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत स्कूली छात्रों ने जागरूकता रैली निकालकर दिया एकजुटता का सन्देश।


जालौर / सायला : राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर स्कूली छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली, जालौर जिले के सायला में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौर के सचिव वीरेंद्र कुमार मीणा के आदेशानुसार सायला में आगामी 12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु सरस्वती बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सायला के प्रधानाचार्य हरिश त्रिवेदी व सुल्तान खान भाटी सायला, उपसरपंच प्रकाश मेघवाल,पटवारी हरदा नाराम देवासी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान पीएलवी उत्तम कुमार व पीराराम भील ने आह्वान किया कि वे अपने-अपने पक्षकारो को लोक अदालत के माध्यम से मामलों के निस्तारण के लिए प्रेरित करें। इस दौरान रैली में सरस्वती बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सायला व विवेकानंद माध्यमिक विद्यालय सायला के छात्र छात्राओं ने रैली में भाग लिया। रैली में स्कूली छात्र छात्राओं ने लोक अदालत के नारे लगाकर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के भाईचारा का संदेश देते नजर आए। रैली विद्यालय परिसर होते हुए राजाराम नगर गोलियां से होते हुए अंबे माता मंदिर से पुन मुख्य मार्ग होते हुए विद्यालय परिसर पहुंची इस मौके पुलिसकर्मी और अध्यापक गण मौजूद थे, जालौर / सायला : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की रिपोर्ट

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment