डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइन आईटीआई में आज टेबलेट वितरण वितरण समारोह


शामली, चौसाना। आज प्रदेश सरकार की ओर से बल्ला मजरा चौसाना जिला शामली की आईटीआई डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस आईटीआई में आज विद्यार्थियों को टेबलेट का वितरण किया गया उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ द्वारा पिछले कार्यकाल के अंतिम दिनों में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को मोबाइल फोन, टेबलेट वितरण की योजना लागू की गई थी जिसमें प्रदेश मैं ही छात्रों को यह मिल पाए थे

बाद में चुनाव आचार संहिता होने के कारण वितरण रोक दिया गया था अब पुन: योगी सरकार बनने के बाद इसका वितरण शुरू किया गया डॉ एपीजे अब्दुल कलाम आईटीआई को आज सोमवार को विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण किए गए इस अवसर पर आईटीआई दोनों चेयरमैन पंकज कुमार सैनी व दिलनवाज खान

प्रधानाचार्य पीनु कुमार , शाहरुख खान सोहेल खान ,फिरोज खान प्रधान बल्ला मजरा जांबाज खान ,मुसब्बर हसन विधायक प्रतिनिधि केराना , जीजोला प्रधान आदिल राणा वह द्वितीय वर्ष के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे मुख्यमंत्री टेबलेट वितरण की योजना उन्हीं विद्यार्थियों को दी गई है जो प्रथम वर्ष में पास होकर द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत है।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment