अर्थ आवर का असल मकसद लोगों को बिजली का महत्व बताना और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है : इंजिनियर हया फातिमा


लखनऊ : अर्थ आवर (Earth Hour) वर्ल्ड वाइड फंड का यह एक अहम अभियान है। अर्थ आवर का असल मकसद लोगों को बिजली का महत्व बताना और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है। अर्थ आवर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 2007 से हुई थी। सल्तनत मंज़िल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ की रहने वाली इंजिनियर हया फातिमा बिटिया नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने धरती को बचाने के लिए आज रात 8:30 से 9:30 बजे तक घरों की बिजली बंद करने की अपील की साथ ही साथ लोगों को सौर ऊर्जा अपनाने का निवेदन किया। इंजिनियर हया फातिमा ने आगे कहा की हमें अर्थ आवर  के जरिए बिजली बचाने और पर्यावरण में हो रहे बदलाव से लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। मोबाइल : 9839327074

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment