लहर भारती कुटिया में हुआ भजन संध्या का आयोजन, लाभार्थियों ने चढ़ाई ध्वजा।

 


जालौर /सायला : जालौर जिले के सायला कस्बे के वालेरा रोड पर लहर भारती कुटिया में महाशिवरात्रि को लेकर लेहर भारती कुटिया में मंदिर शिखर पर कलश स्थापना तथा ध्वजारोहण का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। वही कार्यक्रम में यज्ञ आयोजन भी किया गया।

मंदिर शिखर पर कलश स्थापना लाभार्थी उदयसिंह पुत्र जबरसिंह सोनगरा चौहान तथा बगदाराम वागाराम पुत्र हरदानराम सुथार परिवार की ओर से किया गया। इससे पूर्व रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें देर रात्रि तक श्रोता झूमे रहे।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच कस्तूराराम , ताराराम चौधरी, कालूराम सुथार, पूनमाराम प्रजापत, भरत चौधरी, प्रकाश रावल, बाबूसिंह सहित कई लोग मौजूद थे।         जालौर / सायला : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की रिपोर्ट : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment