जन अभाव अभियोग निराकरण समिति में सामाजिक कार्यकर्ता ,स्वत्रन्त्र पत्रकार एवं लेखक भंवर मेघवंशी के सदस्य के रुप में मनोनयन पर मुख्यमंत्री एवं चैयरमेन पुखराज पाराशर का जताया आभार ।


सामाजिक कार्यकर्ता भंवर मेघवंशी के जन अभाव अभियोग समिति में सदस्य मनोनीत होने पर मिठाई बांटकर खुशी मनाई एवं साथ ही मुख्यमंत्री एवं चैयरमेन पुखराज पाराशर का आभार जताया । सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश कुमार ने बताया कि भंवर मेघवंशी लंबे समय से राजस्थान के दलित ,वंचित ,पीड़ित,शोषित वर्ग एवं घुमंतू आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे है। इस संघर्ष का परिणाम ही है कि आज राज्य सरकार ने उनके संघर्ष को मान सम्मान देते हुए उन्हें इस पद पर नवाज़ा है । भंवर मेघवंशी न केवल राजस्थान में ,वरन भारत के कोने कोने में अपनी लेखनी की बदौलत पहचान बना चुके है ,सामाजिक जनांदोलनों की मुखर आवाज को आज इस शिखर पर देख कर प्रत्येक कार्यकर्ता गौरव महसूस कर रहा हैं। हमें विश्चास है कि भंवर मेघवंशी राजस्थान की जनता के लिए बेहतरीन कार्य करेंगे साथ ही जो समुदाय बरसो से दमित रहा है ,उनकी आवाज़ सरकार के समक्ष प्रमुखता से रखेंगे । इस अवसर पर मनोहर राणा ,जेताराम परिहार ,प्रवीण कुमार , डूंगर देवासी ,चंदनमल छिपा ,पोकर मल सोलंकी , गेनाराम बोस,वागाराम परमार ,ओमप्रकाश लेटा,धन्नाराम परिहार ,हरीश मेघवाल ,राण सिंह  सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।।      जालौर : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की रिपोर्ट : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment