जालौर जिले के सायला में एसीबी की बड़ी कार्यवाही *जालोर के सायला में डेढ़ लाख की रिश्वत लेते ग्राम सेवक पूराराम ट्रैप प्रकरण* सायला सरपंच रजनी कँवर का जेठ विक्रम सिंह फरार

 


ACB टीम आवास व अन्य ठिकानों पर भी कर रही तलाश, भवन निर्माण की NOC की एवज में 2 लाख 40 हजार की मांगी थी रिश्वत, आज 1 लाख 50 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, दलाल सरपंच का रिश्तेदार विक्रम सिंह भी ACB की गिरफ्त में।  जालौर / सायला : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की स्पेशल रिपोर्ट जालोर :जालौर जिले के सायला ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार जालोर : सायला के ग्रामसेवक डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार, एक दलाल फरार। पोस्ट छोटी, घूस मोटी : ग्रामसेवक से ग्राम विकास अधिकारी क्या बने कि रिश्वत लेने लगे लाखों में। जालोर | जालोर एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए जालोर जिले के सायला पंचायत के ग्रामसेवक को करीब डेढ़ लाख रिश्वत लेने के आरोप में सोमवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। साथ ही दलाल फरार है, जो सरपंच का रिश्तेदार बताया जा रहा है।

जालोर एसीबी के एएसपी महावीरसिंह राणावत ने बताया कि ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर जालोर इकाई द्वारा सोमवार को सायला , जालोर में कार्रवाई करते हुये सायला पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी पूराराम मेघवाल को परिवादी से 1 लाख 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ए.सी.बी. की जालोर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि भवन निर्माण का विवाद दूर करके एन.ओ.सी. जारी करने की एवज में पूराराम ग्राम विकास अधिकारी , ग्राम पंचायत सायला , जिला जालोर द्वारा उसके दलाल विक्रमसिंह राजपूत सरपंच का रिश्तेदार ( प्राईवेट व्यक्ति ) के माध्यम से 2 लाख 40 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है । जिस पर एसीबी की जालोर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीरसिंह राणावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। उसके बाद सोमवार को पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह एवं उनकी टीम के साथ ट्रेप कार्यवाही करते हुये पूराराम पुत्र धारूमल निवासी हरजीयाना , तहसील सिवाणा , जिला बाड़मेर हाल ग्राम विकास अधिकारी , ग्राम पंचायत सायला , जिला जालोर को परिवादी से 1 लाख 50 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दलाल विक्रम सिंह राजपूत पुत्र लालसिंह निवासी सायला , जालोर ( प्राईवेट व्यक्ति ) ए.सी.बी. कार्यवाही की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया , जिसकी तलाश की जा रही है । ट्रैप कार्यवाही के दौरान ए.सी.बी. मुख्यालय स्थित तकनीकी शाखा के प्रभारी उप अधीक्षक पुलिस राजेश दुरेजा एवं उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम . एन . के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है । एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल – फ्री हैल्पलाईन नं . 1064 एवं वाट्सएप हैल्पलाईन नं . 94135-02834 पर कभी भी सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें । एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी । विदित रहे कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ – साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है। छोटी पोस्ट वाला जब इतनी बड़ी रिश्वत लेता हैं, तो अनुमान लगाइए की बड़ी पोस्ट वाला कितनी करोड़ों में रिश्वत लेता होगा। यह इस बात से अन्देशा लगाया जा सकता हैं।।    जालौर / सायला : जालौर से समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार की स्पेशल कवरेज : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment