बता दें कि सीडीपीओ गजेश सैनी के नेतृत्व में आयोजित रंगीले विदाई समारोह में आंगनवाड़ी कृष्णा निवासी गांव मालेंडी एवं सेविका रोशनी निवासी गांव सुबरी
, सेविका विमला निवासी गांव डोकपुरा एवं सेविका वेदवती निवासी गांव टोडा को अवकाश प्राप्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन बाल विकास परियोजना कार्यालय उन पर आयोजित किया गया। जिसका संचालन सुपरवाइजर शोभा विश्वकर्मा एवं आंगनवाडी अनीता शर्मा ( डोगपुरा ) ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर संघ सहेलियों ने अवकाश प्राप्त कर रही आंगनवाड़ी कृष्णा एवं तीनों सेविकाओं का माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भेंट देकर सम्मानित किया। जिसके बाद आंगनबाड़ियों ने रसीले गीत एवं भजनों पर नृत्य प्रस्तुत कर उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। कार्यक्रम में अवकाश प्राप्त हो रहे कर्मियों को सरकार की ओर से कुछ भी न मिलने का मलाल सालता रहा। प्रेम चन्द वर्मा
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment