सिख पंथ के नवम गुरु धन-धन साहिब श्री गुरु ते बहादुर सिंह जी महाराज के 400 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में मनाया गया


आज यहां नगर के राधा कृष्ण विवाह मंडप में सिख पंथ के नवम गुरु धन-धन साहिब श्री गुरु ते बहादुर सिंह जी महाराज के 400 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में मनाया गया यह कार्यक्रम 20 मार्च 2022 से 27 मार्च 2022 तक पूरे देश में मनाया जा रहा है जो नगर एवं गांव गांव में लगने वाले संघ की शाखाओं एवं बस्तियों में जाकर गुरु तेग बहादुर सिंह जी के जीवन दर्शन देव धर्म के लिए इनका बलिदान की शाखाओं से नई पीढ़ी को स्मरण कराने हेतु यह कार्यक्रम आहूत है

कार्यक्रम में श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा नूरपुर के मुख्य पुजारी अरविंदर सिंह गुरदीप सिंह निर्मल सिंह राजपूत सिंह के द्वारा गुरु वाणी से धन-धन साहिब श्री गुरु तेग बहादुर सिंह जी महाराज के जीवन की गाथा का श्रवण कराया गुरु तेग बहादुर सिंह हिंद की चादर जिस तरह चादर हमारी रक्षा करती है सर्दी गर्मी से बचाती है उसी तरह गुरु तेग बहादुर सिंह जी ने हिंदू धर्म और हिंदुस्तान की रक्षा के लिए सर्वस्व निछावर कर दिया था। कार्यक्रम में नगर संघ चालक चौधरी राजेंद्र सिंह,

नगर कार्यवाह लोकेश कुमार, नवीन कुमार, सत्यवीर गुप्ता, जे डी शर्मा, दीपक वर्मा, अशोक चौधर,ी सरदार हरभजन सिंह, सरदार परवेन्दर सिंह, सरदार रविंदर सिंह, सरदार ब्रह्मजोत सिंह, गुरनाम सिंह, जयकुमार चौहान, नवनीत चौहान, मनीष कुमार, रितेश एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे तहसील प्रभारी डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह की रिपोर्ट

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment