ग़ज़ल सम्राट एवं पद्मभूषण से सम्मानित जगजीत सिंह को उनके जन्म दिन पर याद कर खिराजे अकीदत पेश किया गया : नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट

 


लखनऊ : ग़ज़ल सम्राट एवं पद्मभूषण से सम्मानित जगजीत सिंह को उनके जन्म दिन पर याद कर खिराजे अकीदत पेश किया गया। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रहने वाले रॉयल फैमिली के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की अपनी प्यारी और मधुर गजल गायिकी से लोगों के दिलों में बस जाने वाले जगजीत सिंह का आज ही के दिन फरवरी 1941 में राजस्थान के श्री गंगानगर में जन्म हुआ था। अपनी मखमली आवाज के जादू से यह लोगों के रूह में उतर जाते थें। इनकी गजल झूकी झुकी सी नजर,  होंटों से छू लो तुम, यह दौलत भी ले लो, चिट्ठी न कोई संदेश ...जैसे गाए हुए ग़ज़ल आज भी  लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। जगजीत सिंह ने करीब 150 से ज्यादा एल्बम बनाई और इन्होंने  फिल्मों में भी गाने गाएं। नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की 10 अक्टूबर 2011 को इस दुनिया को उन्होंने हमेशा हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।  2014 में भारत सरकार ने इनके सम्मान में डाक टिकट और कवर जारी किया था यह डाक टिकट व कवर इंजिनियर हया फातिमा बिटिया नवाबजादा  सैय्यद मासूम रजा के कलेक्शन में देखा जा सकता है। मोबाइल: 9450657131

@Samjho Bhara

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment