युवा वर्ग के बीच देश भर में काफी लोकप्रिय हैंगओवर नाइट्स पार्टी ,19 फरवरी साहिल सोंधी की FREAKY FREAKY रात इस शनिवार हैंगओवर नाइट्स के साथ, नई दिल्ली - हनी महाजन


मेट्रो शहरों में रहने वाला युवा वर्ग सप्ताहांत में मौज मस्ती और ऑफिस की थकान मिटाने के लिए नाइट क्लब जाते हैं। ऐसा में दिल्ली में आपको काफी लोकप्रिय क्लब मिलेंगे। लेकिन दिल्ली में अपनी पहचान बनाने वाला एक ब्रांड जिसका नाम हैं हैंगओवर नाइट्स जो कि दिल्ली एनसीआर में काफी फेमस हैं।

इसके मैनेजिंग डायरेक्टर मिस्टर साहिल सोंधी ओर पार्टी होस्ट अन्नू खत्री हैं। साहिल सोंधी दिल्ली के हर एक क्लब में हर वीकेंड पार्टी आयोजित करते हैं। जहाँ वह अपने पार्टी फॉलोवर्स के लिए काफी खास व्यवस्था

करते हैं। जैसे कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए मार्शल, उनके पसंदीदा डीजे साथ ही फॉलोवर्स की डिमांड पर बर्थडे, सालगिरह सेलिब्रेशन की खास व्यवस्था साहिल की टीम द्वारा की जाती है।



साहिल सोंधी एक ऐसे पार्टी किंग हैं कि वह दिल्ली के पार्टी लवर की हर एक बात जान लेते हैं। इसलिए वह हर वीकेंड रोमांटिक प्लेस में अपनी पार्टी आयोजित करते है जिसमे वह अलग अलग तरह की थीम

आयोजित करते है। साहिल सोंधी अपनी पार्टी में काफी बड़े सिंगर, डांसर, मॉडल, सेलेब्रिटीज़ को न्यौता देते हैं और सभी उनकी पार्टी में शिरकत करके पार्टी में चार चांद लगा देते हैं। दिल्ली ही नही बड़े बड़े

शहरों के लोग साहिल की पार्टी में आना पसंद करते हैं। कोरोना गाइडलाइन ओर नाईट कर्फ्यू के कारण साहिल की पार्टी कुछ वीकेंड से शाम 6 बजे शुरु होकर रात 10 बजे तक चलती है जिसमे काफी युवा,

युविका, शादी शुदा कपल जमकर लुत्फ उठातें हैं। साहिल सोंधी की पार्टी इस वीकेंड शनिवार 19 फरवरी को दिल्ली के अपग्रेड किचन एंड बार मे रखी गई हैं।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment