बरमाना पंचायत में फेरी वाले सारे आम कर रहे कानून का उलंघन और जिला प्रशासन करे कार्रवाई . अवधेश भारद्वाज

 


आज बरमाना पंचायत ने अपनी बैठक में फेरी बालों के संबंध में प्रस्ताव पारित किया बता दें दिन प्रतिदिन बरमाना शहर में सैकड़ों की तादात में फेरी वाले सरेआम निजी दो पहिया वाहनों पर सामान लोड करके ले जा रहे हैं और बरमाना थाना  मूकदर्शक बना है गौरव तल बात यह है इनका मेन अड्डा बरमाना थाना के बिल्कुल साथ है पर फिर भी आज तक बरमाना थाना के जवानों ने कोई कार्यवाही नहीं की बरमाना पंचायत प्रतिनिधियों को बार-बार व्यापारियों और ग्राम वासियों की शिकायत पर आज पंचायत बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि जब तक करोना की महामारी बिल्कुल सामान्य नहीं हो जाती तब तक कोई भी फेरी बाला बरमाना पंचायत की सीमा में घुसपैठ नहीं करेगा जिसके लिए बरमाना पंचायत प्रतिनिधियों ने आज उपायुक्त बिलासपुर के माध्यम से पुलिस अधीक्षक एसडीएम सदर बिलासपुर वह थाना प्रभारी बरमाना को ज्ञापन सौंपा उपप्रधान बरमाना अवधेश भारद्वाज ने बताया करोना के कारण पहले ही पूरे हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है

और बरमाना भी इससे अछूता नहीं रहा है जिसके कारण यहां के व्यापारियों की खस्ता हालत हो गई है अतः बरमाना पंचायत ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है की यह फेरी वाले लोग जो निजी वाहनों पर व्यापार कर के कानून का उल्लंघन कर रहे हैं और दूसरे करोना महामारी में घर द्वार पर सामान देकर संक्रमण को बढ़ावा देने की स्थिति तैयार कर रहे हैं तथा तीसरे बरमाना थाना इन सब फेरी वालों की क्रॉस वेरिफिकेशन करें तभी इन्हें यहां पर व्यापार करने की इजाजत दे और उपायुक्त महोदय ने पहले ही संज्ञान लेते हुए 18 फ़रवरी 2022 तक करोना को देखते हुए निर्देश जारी किए है तो थाना बरमाना उनका पालन करते हुए इसमें पूरी प्रक्रिया के साथ इनकी जाँच करें ओर जहाँ ये सब रहते है मकान मालिक का भी पूरा व्योरा थाना मे दर्ज किया जाए.

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment