श्रीराम कॉलेज में नववर्ष 2022 का जोरदार स्वागत हुआ, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिज में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम का हुआ समापन


'‘कलर्स-2021’’ (गुडबाय-2021 व वेलकम-2022) के तीसरे दिन नववर्ष 2022 का शानदार आगाज रंगारंग कार्यक्रमो के साथ हुआ। आज के कार्यक्रम की थीम नारी सशक्तिकरण पर आधारित थी। कार्यक्रम में शहर की अनेक नारी शक्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा को बढाया। श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे वार्षिक रंगारंग कार्यक्रमों में नये वर्ष का स्वागत सकारात्मक सोच और युवा जोश के साथ कई गुणा धूम-धाम से किया गया। नये वर्ष में सारा माहौल एक नई उम्मीद से सराबोर था। कार्यक्रम में तीन दिन से प्रस्तुति दे रहे प्रतिभागियों को उनकी वरीयता के आधार पर पुरस्कृत किया गया। नये साल के स्वागत में विद्यार्थियों ने जोश के साथ जोरदार प्रस्तुतियां दी। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 संजीव बालियान केंद्रीय राज्यमंत्री पशुपालन, मत्स्य एवं दुग्ध उत्पादन, डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह डीजीएम पीएनबी, मिसेज इंडिया रनरअप शैली कादियान, समाजसेवी अशोक बाटला, कामेश्वर त्यागी, अंजु चौधरी, संजय अग्रवाल, निशांत जैन तथा श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमेन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के सचिव संकल्प कुलश्रेष्ठ, मुक्ता कुलश्रेष्ठ आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरूआत पालिटैक्निक के विद्यार्थियों द्वारा पारम्परिक रूप से गणेश वन्दना प्रस्तुत कर की। कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के छात्र राहुल ने पुराने सदाबहार गीतो को गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र निक्षेय ने मिमिकरी कर कार्यक्रम मे मौजूद अतिथियों एवं विद्यार्थियों को खूब हंसाया। इसके बाद ललित कला विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा महाभारत पर आधारित द्रौपदी चीरहरण की घटना का बडी सजीवता से प्रदर्शन करते हुए नारी को सशक्त बनने का संदेश दिया गया तथा दर्शको की खूब तालिया बटोरी। इसके बाद बिजनेस


एडमिनिस्टेªशन के छात्रों द्वारा वीर मराठा शासक शिवाजी महाराज पर आधारित एक नृत्य नाटिका का मंचन कर उपस्थित जनसमूह को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इसके बाद बेटी बचाव बेटी पढाओं थीम पर होम साइंस की छात्रा मुकूल के द्वारा प्रस्तुती दी गई। फार्मेसी विभाग के छात्रों द्वारा एजूकेशन थीम पर आधारित ग्रुप डांस किया गया। कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के छात्रों द्वारा हनुमान चालीसा पर ग्रुप डांस कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद ललित कला विभाग द्वारा बहुप्रसिद्ध मंगल-मंगल गीत पर सांस्कृतिक नृत्य की शानदान प्रस्तुति दी गई। विधि विभाग के छात्रों द्वारा देश भक्ति गीत पर प्रस्तुति कर युवाओं के अंदर देशभक्ति की भावना का संचार किया तथा चारो ओर भारत माता की जय के नारे गूॅजने लगे।


गत वर्ष कोरोना महामारी के चलते वार्षिक आयोजन ने होने के कारण श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज द्वारा नव वर्ष के अवसर पर गत वर्ष एवं इस वर्ष के बेस्ट टीचर का पुरस्कार घोषित किया गया। गत वर्ष का बेस्ट टीचर अवार्ड पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम को तथा इस वर्ष का बेस्ट टीचर अवार्ड रसायन शास्त्र के प्रवक्ता ऋषभ भारद्वाज को दिया गया है। इसके अतिरिक्त शिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों को ‘‘एक्सीलंेस टीचिंग अवार्ड’’ से नवाजा गया, जिनमें शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता डा0 अब्दुल अजीज खान के साथ-साथ अन्य प्रवक्तागण डा0 रीतु पुंडीर, रूबी पोसवाल, हिमांशु गौतम, जगमेहर गौतम, अनुज दीक्षित, नितिन गुप्ता, अलीम जैदी, टीना अग्रवाल शामिल रहे। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमरदीप को महाविद्यालय में अनुशासन बनाये रखने के लिये पुरस्कृत किया गया। 


इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 संजीव बालियान केंद्रीय राज्यमंत्री पशुपालन, मत्स्य एवं दुग्ध उत्पादन द्वारा चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान एवं स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छ विद्यार्थियों आयुषी अग्रवाल, अनमोल त्यागी, सदफ, शिवांशु कुमार, निहारिका रानी को भी सम्मानित किया गया। गैर शिक्षक वर्ग में श्रेष्ठ कार्य करने वाले पंकज कुमार, आशुतोष कुमार, नीरज गुप्ता, अजय कुमार, राहुल, सुदीश आदि को भी पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर उपस्थिति अतिथिगण द्वारा सभी को नववर्ष की मंगल शुभकामनाऐं दी गई तथा कार्यक्रम की प्रशंसा की गई। क्लर्स 2021 में तीनो दिनों की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों को निर्णायक मंडल की संस्तुति के आधार पर पुरस्कृत किया गया। ग्रुप डांस वर्ग में प्रथम पुरूस्कार गृह विज्ञान, द्वितीय पुरूस्कार कम्प्यूटर एप्लीकेशन तथा तृतीय पुरूस्कार पॉलिटैक्निक को दिया गया। इसके अतिरिक्त ग्रुप डांस में एक विशेष पुरूस्कार बायोसाइंस विभाग को कोरोना योद्धाओं पर आधारित प्रस्तुति के लिए दिया गया। म्यूजिकल एक्ट में प्रथम पुरूस्कार ललित कला विभाग को महाभारत के नाटकीय मंचन के लिये, द्वितीय कम्प्यूटर एप्लीकेशन को तथा तृतीय पुरूस्कार बीबीए कोे तथा विशेष पुरूस्कार बायोटैक को दिया गया।

क्लासिक-डांस में प्रथम पुरूस्कार ललित कला विभाग की आयुशी को, द्वितीय पुरूस्कार बीसीए की रिया वर्मा तथा तृतीय पुरूस्कार योगिक साइंस की वैशाली को दिया गया। सोलो डांस में प्रथम पुरूस्कार बेसिक साइंस विभाग के गौरव, द्वितीय एमजेएमसी की स्नेहा भारद्वाज तथा तृतीय पुरूस्कार किशनदास बीबीए को दिया गया। बेस्ट नृत्य नाटिका का प्रथम पुरूस्कार हनुमान चालीसा के लिये बीसीए, द्वितीय पुरूस्कार शिवाजी नाटक के लिये पालिटैक्निक तथा तृतीय पुरूस्कार महाभारत द्रोपदी चीरहरण के लिए ललित कला विभाग को दिया गया। सोलो गायन के लिये प्रथम पुरूस्कार पालिटैक्निक के भारत त्यागी, द्वितीय पुरूस्कार वाणिज्य के रीतिक सैनी तथा तृतीय पुरूस्कार विधि विभाग के नवीन को दिया गया। 

मंच संचालन के लिये प्रियांशी त्यागी, मौ0 आलिम, सबनुर, मौ0 शहजाद, हुमैरा त्यागी आदि को पुरूस्कृत किया गया।  

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डा0 आलोक कुमार, निदेशक, डा0 पंकज गर्ग, निदेशक, प्लानिंग एवं डवलपमेंट, डीन एकेडमिक्स डॉ0 विनीत कुमार शर्मा एवं साक्षी श्रीवास्तव, डॉ0 मनोज धीमान, डीन मैनेजमेन्ट पंकज कुमार सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शहजाद, शबनूर, सोनू, प्रियांशी, हुमेरा त्यागी आदि ने किया। कार्यक्रम को सफल बनवाने में प्रमोद कुमार, नीतू सिंह, रूपल मलिक आदि का सहयोग रहा।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment