दिनदहाड़े डीएम शामली के स्टेनोग्राफर की पत्नी से घर में घुसकर हुई पांच लाख की लूट में लूटा धन काला तो नहीं


लूट 5 लाख को मोबाइल की बरामदगी 500000 और मोबाइल की लेकिन तहरीर 50000 और मोबाइल की गजब क्योंकि स्टेनोग्राफर द्वारा बताया गया अभी कुछ दिन पहले कनिका पैलेस में उसके द्वारा बेची गई थी अपनी दुकान उसी की आई थी पेशगी जिसकी पेशगी ( बयाना ) की  रकम 500000 हो उसका पूरा सौदा कितने में हुआ होगा ,ऑनलाइन क्यों नहीं हुआ लेनदेन यह भी जांच का विषय, कौन है दुकान का खरीदार और उसके द्वारा भी क्यों नहीं दिए गए ऑनलाइन पैसे कहीं उसके द्वारा भी काले धन का तो नहीं किया जा रहा उपयोग यह भी अपने आप में एक बड़ा सवाल, कब और किसके साथ हुआ दुकान का सौदा और तब से अब तक घर पर क्यों रखा था इतना केश, कहीं दुकान बिक्री में स्टांप चोरी की तो नहीं थी योजना  ज्यादा कीमत में बेचकर कम में दर्शाने की

तो नहीं थी मंशा, लेने और बेचने वाले दोनों की ही मंशा पर उठे सवाल होमगार्ड को कैसे जानकारी हुई घर में रखें केश  की जबकि होमगार्ड की ड्यूटी डीएम के आवास पर बने कैंप कार्यालय में, क्या डीएम कैंप कार्यालय बना प्रॉपर्टी डीलिंग का अड्डा या कर्मचारी काम ना कर करते हैं घरेलू चर्चा लटेरों को पकड़ने में सबसे बड़ा योगदान मुस्लिम समाज के युवा का अब चुप क्यों हैं वे धर्म के ठेकेदार जो हिंदू मुस्लिम के बीच में

बोते हैं खाई , बिना अपनी जान की परवाह करे बिना लुटेरों को सलाखों के पीछे भेजने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका जो सबके लिए बना एक आईना, लूट की साजिश रचने वाले होमगार्ड व दोनों लुटेरों पर हो कड़ी कार्रवाई वही स्टेनोग्राफर की प्रॉपर्टी की भी हो जांच, शामली कोतवाली के क्षेत्र मोहल्ला काका नगर में दिनदहाड़े घर पर अकेली डीएम स्टैंनो

आशुतोष की पत्नी को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाशों ने ₹500000 और मोबाइल लूट लिया लूट के बाद बदमाश घर से भाग रहे थे दोनों बदमाशों को मोहल्ले वालों वासियों ने यह कर दबोच लिया और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया बदमाशों के कब्जे से लूटी गई रकम बरामद हो गई डीएम शामली के स्टेनोग्राफर आशुतोष सिंह ने शहर के मोहल्ला काका नगर में परिवार के साथ रहते हैं मंगलवार सुबह आशुतोष कार्यालय और बेटा

अभय स्कूल चला गया दोपहर करीब 1:30 बजे दो बदमाशों ने सीमा से घर में रखे ₹500000 लूट लिए और इसी बीच आशुतोष का बेटा अभय और बिजली का काम करने आने वाला  अकमल अपनी बाइक से वहां

पहुंच गया अकमल को उन्होंने काम के लिए घर पर बुलाया था उन दोनों के आने का पता चलने पर बदमाश मुख्य गेट से भागने लगे  घर से निकले बदमाशों को भापकर उन्होंने शोर मचाया तो बदमाशों ने तमंचे से फायर कर लोगों को डराने की कोशिश की फायर की आवाज सुनकर लोगों को पता चल गया कि यही बदमाश लूट करके भाग रहे हैं इसके बाद लोगों ने बदमाशों का पीछा करना नहीं छोड़ा और घर से कुछ दूरी पर ही अकमल के साथ के चलते दोनों बदमाशों को दबोच लिया गया जिनको बाद में पीट कर पुलिस को सौंप दिया गया पुलिस कस्टडी में पकड़े गए दोनों बदमाशों ने बताया कि उपरोक्त का मास्टरमाइंड होमगार्ड में तैनात अरविंद है जो कि एक बदमाश का रिश्ते में रजनीश निवासी बाबरी का भाई है तथा



दूसरा  जितेंद्र बावली जनपद बागपत का रहने वाला है जिसके विरूद्ध पूर्व में भी चार मुकदमे दर्ज होने की जानकारी प्राप्त हुई है। वही एक अखबार में छपी खबर के अनुसार होमगार्ड अरविंद की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा चुकी है वही पीड़ित पक्ष की तरफ से  ₹50 हजार रुपए वह मोबाइल की लूट की तहरीर दी गई है। लूटी गई रकम ₹5 लाख रुपया व मोबाइल बरामदगी ₹500000 व मोबाइल लेकिन तहरीर 50000 व मोबाइल की क्षेत्र में बना चर्चा का विषय केवल इतना ही नहीं जनता में अनेकों सवाल भी बनी है चर्चा का विषय जिनमें स्टेनोग्राफर द्वारा बताया गया कि कनिष्का पैलेस की दुकान कि आई थी पेशगी  लेकिन उसमें भी बड़ा सवाल कि 500000 की पेशगी का आना वह भी ऑनलाइन आना जबकि आम आदमी भी ऑनलाइन प्रॉपर्टी की खरीदी करता है सबसे बड़ा सवाल यही उत्पन्न हुआ कि कहीं कालेधन का तो नहीं हो रहा उपयोग और स्टांप चोरी की तो नहीं है योजना इतना ही नहीं होमगार्ड को घर में रखे पैसे की जानकारी होना भी एक चर्चा का विषय है कि कार्यालय में काम करती हैं या फिर घरेलू विषय पर चर्चा या फिर

डीएम कार्यालय ही बन गया प्रॉपर्टी डीलिंग का अड्डा वही रक्षक बने भक्षक होमगार्ड पर हो रही है।  थू थू वही मुस्लिम युवक की हो रही है जमकर तारीफ लेकिन साथ ही जनता में स्टेनोग्राफर के द्वारा बदले गए बयान और सबकी देखती आंख के सामने 500000 से 50000 बनी रकम की भी जांच होगी या नहीं होगी इसकी भी खुलेआम हो रही है चर्चा अब पुलिस को जांच में शामिल करेगी या नहीं यह अलग विषय है लेकिन जनता के बीच में चर्चा का बड़ा विषय 500000 को 50,000 बताना  बना हुआ है।

@Samjho Bharat

No comments:

Post a Comment