झिंझाना 10 दिसंबर। सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस विपिन रावत व उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत समेत सभी 13 शहीद सैन्य अधिकारियों की दुखद मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।


आर्य समाज के प्रधान अशोक बहादुर गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि सीडीएस बिपिन रावत ने जनरल के पद पर रहकर देश को हमेशा गौरवान्वित किया है। रावत की सेवाएं कभी भुलाई नहीं जा सकती। उनकी असामयिक मौत दर्दनाक घटना है। पूर्व कस्बा चेयरमैन राकेश गोयल ने कहा कि हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना बहुत ही वीभत्स और हृदय को झकझोरने वाली है। वरिष्ठ पत्रकार प्रेम चंद वर्मा ने रावत के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। श्रद्धांजलि सभा में शहीदों की आत्मा की शांति

के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। श्रद्धांजलि बैठक का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार सलेक चन्द वर्मा के निवास स्थान पर उनके संचालन में किया गया। इस अवसर पर पत्रकार सलेक चंद वर्मा, प्रेम चंद वर्मा, राकेश वर्मा , रवि गहलोत , पंकज चौहान , नसीम आलम , व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विनोद संगल, आर्य समाज के प्रधान अशोक बहादुर गोयल, काका शर्मा , कांग्रेस के जिला सचिव देशबंधु बिंदल , अंकुर मित्तल आदि मौजूद रहे ।

    उधर ऊन रोड पर स्थित बलवंती इंटर कॉलेज में छात्रों, विद्यालय शिक्षकों एवं प्रबंध समिति ने हेलीकॉप्टर हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। 


  विद्यालय समिति के प्रबंधक इंद्रपाल सिंह ने कहा कि जनरल बिपिन रावत निर्भीक, पराक्रमी, कुशल योद्धा, अद्भुत रणनीतिकार, नेतृत्व के पुरोधा एवं अदम्य साहस रखने वाले देश के प्रथम जनरल थे।


जिन्हें देश कभी नहीं भूल सकता। सर्जिकल स्ट्राइक हो या चाईना से मुकाबला, परंतु हर जगह जनरल ने अपना लोहा मनवाया, और देश को गौरवान्वित किया है। सभा स्थल पर हेलीकॉप्टर हादसे में जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका सहित अन्य 11 सैन्य अफसरों की दुखद मौत को अपूरणीय क्षति बताया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment