कोविड मेगा वैक्सीनेशन शिविर के तहत सरदारपुरा विकास मंडल ने लगाया शिविर


जोधपुर : जोधपुर में कोरोना वायरस व नए वेरिएंट ओमीक्राॅन से बचाव को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह के निर्देशन और सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा व आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे के नेतृत्व में शुक्रवार को कोविड मेगा वैक्सीनेशन शिविर आयोजित हुआ। जिसके तहत सरदारपुरा क्षेत्र के गांधी मैदान में सरदारपुरा विकास मंडल की ओर से भी शिविर लगाया गया।

सरदारपुरा विकास मंडल के अध्यक्ष डी.पी.शर्मा ने बताया कि सरदारपुरा क्षेत्र के ई.एस.आई. अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ सिंह के नेतृत्व में एएनएम अरुणा जोशी और सीएचए खुशबीर मीणा ने 190 लोगों का कोविशील्ड और कोवैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज लगाकर

टीकाकरण किया। इस दौरान वार्ड पार्षद प्रकाश जैन, मंडल सदस्य दामोदर आचार्य, ईश्वर मांकड़, राजेंद्र सिंह सरा, एस.के. शर्मा, पंकज जायलवाल, हेमराज तिराणियां, राजेंद्र मांकड़, सफाई निरीक्षक बिरदीचंद गोयल, विजय सिंह भाटी, मोहित सिंह सोढ़ा आदि ने सहयोग दिया।

समझो भारत न्यूज़ डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. के.एल.परमार के साथ राजस्थान प्रभारी बांसवाडा से रामलाल यादव की रिपोर्ट।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment