टिकैत ब्रिगेड की सभी कार्यकारिणी भंग ---धर्मेंद्र प्रधान


टिकैत ब्रिगेड के प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान ने आज ब्रिगेड की सभी कार्यकारणी एवं प्रकोष्ठ को भंग कर दिया है धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि ब्रिगेड की तीनों प्रकोष्ठ युवा छात्र एवं महिला के साथ-साथ मुख्य संगठन की भी सभी कार्यकारिणी बंद कर दी गई है क्योंकि आंदोलन के दौरान कुछ

पदाधिकारी निष्क्रिय रहे तो कुछ युवा चेहरों ने आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया तो जहान निष्क्रिय को उनके कार्यप्रणाली के चलते पाद मुक्त करना है वही नई कर्मठ एवं जुझारू कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का

मौका देना है इसी उद्देश्य से  टिकैत ब्रिगेड की महिला ब्रिगेड छात्र ब्रिगेड तथा युवा ब्रिगेड तीनों ही प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से लेकर प्रदेश जिला ब्लाक सभी कार्यकारिणी भंग की गई है वहीं टिकैत ब्रिगेड की



सभी प्रदेश जिला में मंडल एवं ब्लॉक इकाइयों को भंग किया गया है राष्ट्रीय कार्यकारिणी यथावत रहेगी जल्दी सभी कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जाएगा तब तक सभी पदाधिकारी कार्यवाहक के रूप में रहेंगे और संगठन के उद्देश्यों के अनुसार कार्य करते रहेंगे।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment