चेयरमैन अरविन्द संगल ने अंशुल चौहान दिव्यांग-हितों मे विशेष कार्ये के लिए गोल्डन मेडल पहनाकर सम्मानित क़िया गया।


दिनांक 30 दिसम्बर 2021 दिन शुक्रवार ई श्रमिक कार्ड बनाने हेतु जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 शामली द्वारा पांच दिवसीय महाशिविर का समापन समारोह व ई श्रमिक कार्डाे का वितरण कार्यक्रम आज दिनाक 30 दिसम्बर को सुबह 10 बजे माजरा रोड शामली पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोसायटी के मुख्य सरंक्षक आदरणीय श्री अरविन्द संगल जी निवर्तमान चेयरमैन नगरपालिका परिषद शामली व सहायक आयुक्त जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आदरणीय श्री अंशुल चौहान जी द्वारा सँयुक्त रूप से नागरिको को ई-श्रमिक कार्ड वितरण किया गया। 

मुख्य अतिथि अरविन्द संगल ने कार्ड वितरण करते हुए श्रमिको को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि आज का कैम्प सुबह 6 बजे से चल रहा है क्योकि दिन में साइट व्यस्त होने के कारण कार्ड बन नही पा रहे थे अतः सोसायटी ने श्रमिक हित में निर्णय लिया कि आज हर हालत में सभी के कार्ड बनाने है, आज पांच दिवसीय कैम्प का समापन हो रहा है, शेष प्रार्थी निराश मत होना सबके निशुल्क कार्ड बनवाए जाएंगे, आप हमारे नम्बर पर फोन करेंगे तो हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।


अति विशिष्ट अतिथि सहायक  आयुक्त दिव्यांग विभाग ने मोटराइज्ड मोटर साइकिल आवेदन करने के लिए उपस्थित दिव्यांग जनों को आमंत्रित करते हुए हुये बताया कि 80 प्रतिशत से उपर दिव्यांग बन्धुओ को मोट्राइज़् मोटर साइकिल दी जाती है जिन दिव्यांग बंधुओं की पात्रता है व आवेदन जरूर।


चेयरमैन अरविन्द संगल जी ने अंशुल चौहान जी को दिव्यांग-हितों मे विशेष कार्ये के लिए गोल्डन मेडल पहनाकर सम्मानित क़िया गया।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती पूजा जी (अध्यक्ष इरा स्वम सहायता समूह) रही। कार्यक्रम अध्यक्ष सोसायटी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल जी ने अतिथियों का पटका पहनाकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।


आज के कार्यक्रम में जिला सयोंजक विजय कुमार सरोहा कैम्प प्रभारी, जिलाध्यक्ष वैभव ग़ोयल, महिला प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 पायल कश्यप, प्रदेश सयोजक इरशाद अहमद, जिला मंत्री शंकर लाल, जिला सयोंजक कुलदीप मलिक, जिला सहसचिव हर्षित संगल, जिला सचिव बालेश, जिला उपाध्यक्ष महिला टीम रेणु गर्ग, जिला प्रचारक रेणु नामदेव, नगर अध्यक्ष शिवांक गर्ग, पूजा जी,जिला प्रभारी रूपा जी उपस्थित रही।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450



No comments:

Post a Comment