आप और हम राष्ट्रीय, की पहल पर टुंडला जंक्शन पर सुपरफास्ट लिच्छवी एक्सप्रेस का ठहराव ,

 


उत्तर प्रदेश के टूंडला जंक्शन पर सुपरफास्ट ट्रैनों के ठहराव को लेकर विगत कई वर्षों से क्षेत्रीय जनता  की मांगों को लेकर , क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी के नेतृत्व में  टूंडला जंक्शन  पर सुपर फास्ट ट्रेन लेकिन जीएम ने किसी से मुलाकात नहीं की न कोई ज्ञापन लिया , यूनियन रेलवे भी निराश लौट गए  , क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन ने डी टी टी एम टूंडला को ज्ञापन दिया और श्री बेदी बताया  ट्रेनों के ठहराव को लेकर  कई वर्षों से मांग हो रही है , संगठन की ओर से एक नहीं तीन तीन ज्ञापन दिए जा चुके है , रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर बोर्ड चेयर मैन और रेलमंत्री महोदय तक हम अपने क्षेत्र की जनता की आवाज पंहुचा चुके है मगर टूंडला जंक्शन पर सुपरफास्ट ट्रैनों के ठहराव में संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी ने टुंडला जंक्शन पर कुछ

सुपरफास्ट ट्रेनें , पुरी नई दिल्ली, नंदनकानन, कानपुर शताब्दी, महाबोधि,रीवा, कैफियत, और लिच्छवी,  के ठहराव को लेकर  पहला ज्ञापन दिनांक  5/3/20 20 को  दूसरा दिनांक 17/2/21 को तीसरा दिनांक  2/2/21 को मा  रेलमंत्री   जी / चेयरमैन को ज्ञापन भेजकर मांग उठाई थी  आज भारत सरकार रेलमंत्रालय ने लिच्छिवी सुपरफास्ट ट्रेन के टुंडला जंक्शन पर ठहराव का निर्देश देकर छेत्रिय जनता और नगर टुंडला वासियों की यतायात समस्या को दूर किया है जिसके लिए संगठन रेलमंत्रालय भारत सरकार का  समस्त जनता की ओर से आभार प्रकट

करता , और आगे यह आशा भारत सरकार से रखता है अन्य ट्रेनों के ठहराव  को भी अनुमति प्रदान करेगा आभार प्रकट करने वाले पदाधिकारीगण बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष, सरदार सरनजीत सिंह राष्ट्रीय सलाहकार , सरदार मनमिंदर सिंह  संरक्षक , सरदार मनप्रीत सिंह कीर  , रमेश पाराशर प्रदेश महासचिव ,  बंटी पाल मंडल महासचिव, दिलीप गॉड,दीपक सलूजा, राजकिशोर रावत , तेजिंदर कौर गोल्डी ,गुरलीनकौर , मनीस,

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment