अल्ट्रासाउंड सेंटर पर हुई है और बच्चे के परिवार वाले लोग अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंचे परिजनों का सेंटर पर पहुंचने से पहले ही अल्ट्रासाउंड के कर्मचारी और डॉक्टर टेक्नोजिम सेंटर का ताला लगाकर वहां से फरार हो गए

 आगरा के थाना मलपुरा के अंतर्गत दयाल नगर मुल्लाह की प्याऊ धनौली निवासी विनोद के 3 वर्ष के बच्चे छत से गिरने के कारण शरीर में


चोट आ गई थी इसकी वजह से बच्चे को एसएन हॉस्पिटल लेकर भागे जहां पर डॉक्टर के द्वारा बच्चे को चेक करने के बाद करने के बाद अल्ट्रासाउंड के लिए अग्रवाल डायग्नोस्टिक सेंटर चौराहा ढाकरान एमजी रोड आगरा भेज दिया जहां पर डॉक्टर नितिन अग्रवाल के द्वारा बच्चे का अल्ट्रासाउंड किया गया अल्ट्रासाउंड करने के बाद में परिजन बच्चे को जब लेकर एसएन हॉस्पिटल पहुंचे तो डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर



दिया बच्चे के घर वाले  एक दम  चौक गए और चीख-पुकार मच गई आनन-फानन में बच्चे को ग्राम प्रधान  एसएन हॉस्पिटल पर यह करैक्टर होकर  गए और डॉक्टर की लापरवाही  का आरोप लगाते हुए एसएन हॉस्पिटल  के डॉक्टर  से बात की डॉक्टर ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि आपके बच्चे की मृत्यु हो गई है  अल्ट्रासाउंड सेंटर पर हुई है और बच्चे के  परिवार वाले लोग अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंचे परिजनों का सेंटर पर पहुंचने से पहले ही अल्ट्रासाउंड के  कर्मचारी और डॉक्टर टेक्नोजिम  सेंटर का ताला लगाकर वहां से फरार हो गए जिससे परिजनों में और




आक्रोश पनप आया घटना की जानकारी पुलिस को होने पर एसपी सिटी सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गए जैसे-तैसे पुलिस ने परिजनों को कार्यवाही का भरोसा करा कर शांत कराया मृतक बच्चे के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही लगा कर डॉक्टर के खिलाफ



मुकदमा दर्ज करने की बात कही है  जानकारी देते हुए मृतक बच्चे के चाचा ने बताया कि मृतक के माता-पिता  आगरा से दिव्यांग हैं वह बोल नहीं सकते हैंऔर किसी का फायदा उठाकर डॉक्टर ने उनके बच्चे के साथ इलाज में लापरवाही बढ़ती है जिससे बच्चे की मौत हो गई।   आगरा से धर्मेंद्र कुमार राजपूत की रिपोर्ट

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment