पटाखे से बस में लगी आग,धु धु कर जली बस


बिहार के मुजफ्फरपुर में फटाखे से बस में लगी आग।धु धु कर जली बस।मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू।सदर थाना

क्षेत्र के मझौलिया चौक पर खड़ी बस में अचानक आग लग गई इससे अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग पानी और मिट्टी फेंककर आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग की लपटें धीरे धीरे तेज होते चले गए भगवानपुर गोलंबर पर खड़े अग्निशमन विभाग के वाहन मौके पर पहुंची आग बुझाने का काम शुरू किया गया करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया गया घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है






लेकिन माना जा रहा है कि पटाखे से आग लग गई थी आग लगने से पूरी तरह जलकर राख हो गया। बाईट-अग्निसमन कर्मी,मुजफ्फरपुर बिहार से जिला प्रभारी उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment