क्षेत्र के गांव भूरा में हुआ वर्जिश सेंटर ( जिम ) का शिलान्यास।
कैराना ।के गांव भूरा मैं नौजवानों के लिए वर्जिश करने का सेंटर का संगे बुनियाद रखा गया ताकि हमारे नौजवान सुबह सवेरे अपनी सेहत के लिए वर्जिश कर सके हमारे गांव के नौजवान केराना या झिंझाना जिम में जाते
थे रास्ते में परेशानी होती थी उसी परेशानी को देखते हुए गांव के चौधरी इरशाद मिस्त्री ने अपनी जमीन में नौजवानों के लिए वर्जिश करने के लिए जिम बनाने का फैसला किया ताके हमारे गांव के बच्चे अपनी तंदुरुस्ती के लिए उसमें आकर वर्जिश करें और कहीं दूसरी जगह जाने की जरूरत ना हो इससे नौजवान नशे से जुआ सट्टे से दूर रहेंगे और वर्जिश करेंगे तो
ताकतवर बनेंगे जबकि हमारे गांव में बच्चों के दौड़ने के लिए चौधरी एहसान प्रधान ने ट्रैक बनवाया था जिस पर सुबह सवेरे महिलाएं नौजवान दौड़ लगाते हैं और अपना वजन घटाने की कोशिश जल रही है इस जिम के बनने से भी बच्चों में शौक पैदा होगा और बच्चे वर्जिश करेंगे मौलाना
मोहम्मद वासिल अल हुसैनी ने अपने हाथों से उस जिम की बुनियाद रखी इस अवसर पर मौजूद रहे मौलाना इमरान कार्य फाजिल चौधरी नसीम ठेकेदार अलीशान मिस्त्री इरशाद मिस्त्री तैयब नौशाद पहलवान बाबर एडवोकेट सावेज काला आदि लोग मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment