मंगलवार को धनतेरस और दीपावली के अवसर पर पूर्व विधायक शामली राजेश्वर बंसल और पूर्व आईजी विजय गर्ग कैराना ब्लाँक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बदलूगढ़ स्थित प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे

 


कैराना जहां पर उन्होंने बच्चों के साथ दीपावली मनाई और बच्चों को उपहार भेंट किये। इसके बाद दोनों मेहमानों ने स्कूल की सभी कक्षाओं का जायजा लिया। इस दौरान कक्षा 2 के बच्चे मोनीश ने 13 का पहाड़ा सुनाया। जिसको कक्षा में ही एक और गिफ्ट अलग से दिया गया। दोनों अतिथियों ने बच्चों को पढ़ लिख कर देश व अपने परिवार का नाम रोशन करने को कहा। विद्यालय की सुंदरता ,भौतिक वातवरण, रखरखाव अनुशासन तथा शैक्षिक गुणवत्ता को देख दोनों ने प्रधानाध्यापक राकेश सैनी सहित समस्त स्टाफ की प्रशंसा की।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment