सैंट. आर. सी. काॅन्वेंट स्कूल, शामली होनहार छात्र प्रणव संगल ने 720 में से 675 अंक प्राप्त कर एक बार फिर शामली शहर व सैंट. आर. सी. काॅन्वेंट स्कूल का नाम रोशन किया


ऑल इण्डिया सामान्य वर्ग में 772 रैंक प्राप्त कर अपने शामली व स्कूल का नाम शिखर तक पहुँच दिया। स्कूल की प्रधानाचार्या मीनू संगल जी ने कहा प्रणव संगल के.जी. क्लास से ही सैंट. आर. सी. काॅन्वेंट स्कूल का एक प्रतिभाशाली छात्र रहा है, और बचपन से ही प्रणव अपने भविष्य को लेकर जागरुक रहा है। प्रणव से जब उसके शिक्षकों ने बात की  तब प्रणव ने  सभी को आश्वासन दिया कि मैं डॉक्टर  बनकर गरीब व असहायों की सप्ताह में एक दिन मुफ्त सेवा करूँगा, क्योंकि डाॅक्टर बनकर समाज व देश की सेवा करना ही मेरे बचपन का एकमात्र लक्ष्य रहा है। इस अवसर पर प्रणव संगल के पिताजी श्री उमेश कुमार (खुरगान वाले) जो कि खेती के साथ-साथ इनर्वटर बैटरी का शामली में व्यवसाय करते है, उन्होंने कहा है कि हम एक किसान परिवार से है

, और मेरा बेटा निश्चित ही डाॅक्टर बनकर किसानों के स्वास्थ्य को लेकर विशेष प्रयास करेंगा, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। प्रणव संगल की माता जी श्रीमती बबली संगल जी की आखों में खुशी के आंसु झलक रहे थे, ओर प्रणव संगल को लगातार शुभाशीष दे रही थी। स्कूल डायरेक्टर भारत संगल जी ने नीट परीक्षा में ऑल इण्डिया में सामान्य रैंक 772 प्राप्त करने पर प्रणव संगल को उनकी सफलता पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज हमें प्रणव संगल का सम्मान करते हुए अत्यन्त ही गर्व एवं हर्ष का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि सफलता जीवन जीने की एक कला का नाम है और सफलता केवल परिश्रम करने वाले व्यक्ति को ही प्राप्त होती है।

हर महत्वकांक्षी विद्यार्थी चाहता है कि समाज में उसकी एक अलग पहचान बने। इसलिए स्कूल के प्रत्येक विद्यार्थी को प्रणव संगल से प्रेरणा लेकर कड़ी मेहनत और लगन व ईमानदारी से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्यरत करना चाहिए, जिससे कि अपने द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर स्कूल, अभिभावक एवं समाज व देश का नाम रोशन करने के पथ पर निरन्तर अग्रसर रहे। प्रणव संगल की इस सफलता पर सैंट. आर. सी. काॅन्वेंट स्कूल में खुशी का माहौल है। प्रणव संगल होनहार विद्यार्थी ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व विद्यालय के अध्यापकों के सत्त प्रयास व प्रेरणा को दिया है।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450



No comments:

Post a Comment