कैराना:दीपावली मेले का भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से दीपावली मेले में लगाए गए सरकारी योजनाओं के स्टाॅल पर पहुंचकर योजनाओं का लाभ लेने तथा जानकारी लेने की अपील की। वहीं उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया।शासन के निर्देश पर कैराना नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में दीपावली मेले का आयोजन किया जा जा रहा है बृहस्पतिवार को कैराना लोकसभा से भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के बाद अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दीपावली पर्व से पहले प्रदेश भर में दीपावली मेले के आयोजन कराए जा रहें हैं। दीपावली मेले में स्टाॅल लगाकर सभी को लाभान्वित किया जाएगा। वहीं उन्होंने स्ट्रीट वेंडरों से अधिक से अधिक मेले में स्टॉल लगाकर लाभ लेने की अपील की। इस दौरान एसडीएम उद्भव त्रिपाठी, सीओ जितेंद्र कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान, पालिका चेयरमैन हाजी अनवर हसन, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा सहित नगरवासी मौजूद रहे।@samjho Bharat News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment